तस्करों का पीछा करते सीबीएन का बोलेरो वाहन पलटा ।

सिंगोली।बुधवार की रात करीब साढ़े 12 बजे तस्करों का पीछा करते सिंगोली सीबीएन का बोलेरो वाहन पलट गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगोली स्थित केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा बुधवार देर रात साढ़े 12 बजे करीब सिंगोली तिलस्वा मार्ग पर गश्त के दौरान धाकड़ कंस्ट्रक्शन गिट्टी क्रेशर के पास मोड़ पर बोलेरों वाहन पलट गया।
इस संबंध में जब नारकोटिक्स विभाग सिंगोली के अधिकारियों से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो बोलेरो वाहन चालक ने बताया कि हम रात में तिलसवा तरफ जा रहे थे तब ही मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से वाहन पलट गया जिसे पास ही स्थित गिट्टी क्रेशर मालिक को फोन लगाकर वाहन को सीधा खड़ा करवाया ड्राइवर भारत सिंह ने बताया कि दुर्घटना में किसी को चोट नहीं लगी है।
विभाग के अधिकारी सुधीर यादव द्वारा सीधे मुंह बात नहीं करते हुए कहा गया कि ड्राइवर ने जो कहा है वही सही है इससे ज्यादा आपको कुछ भी नहीं बता सकते हम हमारे अधिकारी को जवाब देंगे।
वहीं दुर्घटना के संबंध में पड़ताल करने पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीबीएन की बोलेरो गाड़ी किसी दूसरी गाड़ी का पीछा कर रही थी आगे वाली गाड़ी बहुत तेज रफ्तार से निकल गई लेकिन पीछा कर रही एनसीबी की गाड़ी संतुलन बिगड़ने से पलट गई जिसे लोधर की मदद से सीधा किया गया।