अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

प्रतापगढ़। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2024 के उपलक्ष्य में विभागीय निर्देशानुसार महिला अधिकारिता विभाग द्वारा ब्लॉक प्रतापगढ़ के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करवाया गया। पर्यवेक्षक ब्लॉक प्रतापगढ़ त्रिलोक राज सिंह सिसोदिया ने बताया की इस बार अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का विषय “आपसी समझ और शांति हेतु बुहुभाषा शिक्षा का प्रसार” रखा गया है। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु विभाग द्वारा दिनांक 7 और 9 को साक्षरता दिवस के कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे। इस क्रम में शनिवार को इस वर्ष की थीम पर विद्यालय की कक्षा 11वी एवम 12 वी की बालिकाओं के मध्य एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमे भारतीय संस्कृति और भाषा से जुड़े प्रश्नोत्तर पूछे गए। साथ ही कक्षा 9वी और 10वी की बालिकाओं के मध्य कुर्सी दौड़ का भी आयोजन करवाया गया। जीवन में भाषा के महत्व को लेकर “भाषा समाज में शांति और भाईचारे का सेतु” विषय पर निबंध और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर चित्रकला की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य लालू राम मीना, व्याख्याता सुधीर वोहरा, व्याख्याता दिलीप मीना, व्याख्याता ऋषिकेश पालीवाल, व्याख्याता दीपक पंचोली, मिशन शक्ति जेंडर विशेषज्ञ हरिराम रैदास, महिला सुरक्षा सलाह केंद्र परामर्शदाता प्रियंका मालवीय, लक्ष्मी चौहान, सखी वन स्टॉप सेंटर से नेहा तिवारी और अन्य कार्मिक उपस्तिथ रहे।
सहायक निदेशक
महिला अधिकारिता विभाग
प्रतापगढ़ (राज.)