अंबेडकर का भाजपा ने सदैव सम्मान किया , एनडीए सरकार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने उन्हें भारत रत्न से नवाजा

अंबेडकर का भाजपा ने सदैव सम्मान किया , एनडीए सरकार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने उन्हें भारत रत्न से नवाजा
प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी सुहागपुरा मंडल की संविधान गौरव यात्रा कार्यशाला आज सुहागपुरा के विजय हनुमान जी मंदिर प्रांगण में संविधान गौरव दिवस के रूप में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बैठक के मुख्य अतिथि कार्यशाला के मुख्य वक्ता नरेंद्र सिंह अंबीरामा थे । कार्यशाला केअध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल मीणा ने की । प्रेस विज्ञप्ति में भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई एवं सुहागपुरा मंडल मीडिया प्रभारी लक्ष्मी नारायण मीणा ने बताया कि संविधान अभियान गौरव यात्रा कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता नरेंद्र सिंह ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर का उचित सम्मान भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की सरकार के समय देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने भारत रत्न देकर किया जबकि कांग्रेस ने केवल डॉ आंबेडकर के नाम से जनता से वोट मांगने का काम किया । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ भीमराव अंबेडकर की शिक्षा बचपन और संविधान निर्माण स्थलों का विकास करते हुए पंच तीर्थ बनाए एवं संसद में डॉ आंबेडकर के तेल चित्र का अनावरण किया । उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने हमेशा भाजपा नेताओं के बयानों को तोड़ मरोड़ कर जनता के सामने झूठ परोसने का काम किया । कार्यशाला में संगठन को मजबूती के साथ विकासवाद एवं विश्वासवाद की धारा पर चलकर संविधान गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। बैठक की अध्यक्षता कन्हैयालाल मीणा ने की जिसमें जिला मंत्री धर्मवीर मीणा , मंडल महामंत्री शयामलाल मीणा , मंडल महामंत्री अमृतलाल मीणा , मंडल महामंत्री श्यामलाल मीणा, उपाध्यक्ष प्रभुलाल मीणा, उपाध्यक्ष कालूराम मीणा , किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मोतीलाल मीणा , युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष घनश्याम मीणा ,रमेश मीणा , उपाध्यक्ष नारायणलाल मीणा , कोषाध्याय कैलाश मीणा , प्रभुलाल मीणा , उपाध्यक्ष कालूराम , बाबूलाल, वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहन लाल मीणा , रामचंद्र मीणा , पूर्व मंडल अध्यक्ष सुखराम मीणा , भरत टेलर , शांतिलाल, रकमा , रूपलाल आईटीसेल निलेश मीणा शंभूलाल जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।