Today's Newsदेशप्रतापगढ़राजस्थानलाइफस्टाइल

अणुव्रत आंदोलन के गौरवशाली 75 वर्ष पर, अणुव्रत गीत महासंगान कार्यक्रम का आयोजन 18 जनवरी 2024 को

 

प्रतापगढ़। अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी द्वारा अणुव्रत अमृत महोत्सव के अंतर्गत अणुव्रत आंदोलन के गौरवशाली 75 वर्ष पर , अणुव्रत गीत महासंगान कार्यक्रम का आयोजन 18 जनवरी 2024 को रखा गया है । अणुव्रत मंच संयोजक सुधीर वोरा ने बताया कि, अणुव्रत विश्व भारती सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश नाहर ,महासचिव भीकमचंद सुराणा सहित पदाधिकारी द्वारा निर्देश अनुसार पूरे भारत में 18 जनवरी को एक करोड़ से भी अधिक लोगों द्वारा अणुव्रत गीत महासंगान आयोजन में भाग लेने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके अंतर्गत अणु व्रत प्रवर्त्तक आचार्य श्री तुलसी द्वारा अणुव्रत आंदोलन के शुभारंभ के साथ मानव मात्र में नैतिकता ,प्रमाणिकता ,व्यसन मुक्ति एवं सांप्रदायिक सौहार्द सहित जीवन शैली के मूल भावना के साथ गीत का संगान किया गया था । इसका राष्ट्रीय स्तर पर अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण के मगंल सानिध्य मे मुंबई मे आयोजन आयोजित होगा इस क्रम में साथ ही सभी अणुव्रत समितियां , अणुव्रत मंचो, तेरापंथ युवक परिषद् अपने अपने क्षेत्र के विद्यालयों, सरकारी कार्यालय में , सार्वजनिक स्थलों पर प्रशासनिक स्तर पर शिक्षा विभाग सहित विभागों के साथ भी संपर्क करते हुए सहयोग लेते हुए उक्त कार्य को अपने-अपने क्षेत्र में 18 जनवरी को कर रहे है।
प्रतापगढ़ अणुव्रत मंच के सुधीर वोरा ,विशाल गांधी,रेखा वोरा जितेंद्र शर्मा ने प्रतापगढ़ जिले के सभी सरकारी एवम निजी विद्यालयों में प्रपत्र दिए है, एवम इसके अंतर्गत अनुरोध किया है कि वे विद्यालयों में 18 जनवरी को विशेष रूप से अणुव्रत गीत महा संगान का आयोजन करें।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक वसुमित्र सोनी ने सभी ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को इस नैतिक कार्य मे सहयोग हेतु विधालयो में आयोजन हेतु निर्देशित किया है। सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रधानाचार्य भी पूर्ण सहयोग कर रहे है। इस हेतु सभी विद्यालयों, विभागो सहित सभी समितियां को अणुव्रत गीत संगान की सोशल मीडिया पर वीडियो भी प्रेषित की जा रही है ताकि वे अपने क्षेत्र में एवं नजदीकी क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर उक्त कार्य को संपादित कर सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button