प्रतापगढ़

अतिक्रमण हटाने की संयुक्त कार्यवाही नगरपरिषद, पुलिस प्रशासन, यातायात विभाग की संयुक्त टीम द्वारा निरन्तर जारी

 

नगर परिषद, पुलिस प्रषासन, व यातायात विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरन्तर जारी, प्लास्टिक जप्तीकरण की भी हूई कार्यवाही साथ्ज्ञ ही गलजी कुवे के नाले की भी करवाई सफाई
प्रतापगढ़। नगर परिषद प्रतापगढ़ द्वारा जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार व अतिक्रमण हटाने की संयुक्त कार्यवाही नगरपरिषद, पुलिस प्रषासन , यातायात विभाग की संयुक्त टीम द्वारा निरन्तर किया जा रहा है इसी क्रम में आज सुरजपोल चैराहा से सदरबाजार,माणकचैक तक अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के साथ-साथ आमजन से सझमाईष की कार्यवाही भी की गई ।
इस संबंध मे अधिक जानकारी देते हूए नगर परिषद आयुक्त नरसी मीणा ने बताया कि शहर में अवैध रूप से दुकानो के आगे सामान जमा कर स्थाई/अस्थाई अतिक्रमण किया हूआ था जिसको हटाने व दुकानदारो से समझाईष की कार्यवाही आज पुलिस प्रषासन, यातायात विभाग व नगर परिषद की गठित अतिक्रमण दल के सहयोग से किया गया ।
साथ ही जिन लोगो द्वारा प्लास्टीक का उपयोग किया जा रहा था उनसे 4 किलो 950 ग्राम प्लास्टिक जप्तीकरण की कार्यवाही करते हूए 1900/- के चालान काटने की कार्यवाही भी की गई ।
परिषद द्वारा अतिक्रमण के साथ ही मानसुन पूर्व नालो की सफाई की कार्यवाही के क्रम में आज गलजी के कुवे के नाले की सफाई भी जेसीबी से करवाई गई है ।
अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अतिक्रमण गठित दल प्रभारी दिलीपकुमार मांडावत, स्वास्थ्य निरीक्षक विषाल चनाल, पवनकुमार सविता, कार्यवाहक जमादार विकास बाहेती,तरूण दावरे, आषिष शर्मा व परिषद के अन्य कर्मचारीयों के साथ पुलिस प्रशासन व ,यातायात विभाग के सलीमखान, किशोर चंदेल, दिनेश मेनारिया व अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ की गई तथा आमजन से भविष्य में अतिक्रमण नही करने की समझाइश करते हूए उन्हे चेतावनी देते हूए पाबन्द किया गया कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरन्तर चालु रहेगी अतः किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नही करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button