प्रतापगढ़
अनभिज्ञ प्रशासन
बिना प्रशासन को सूचित किए महिला सशक्तिकरण के नाम से भरे जा रहे हजारों फॉर्म

प्रतापगढ़। जिले के अंदर दो फाउंडेशन के पे 2 पे व महिला सशक्तिकरण इंडिया फाउंडेशन जिनका हैड ऑफिस ब्यावर है। प्रतापगढ़ जिले में कोई ऑफिस नहीं है और उनके फाउंडर ने ग्रामीण क्षेत्र की लगभग 400 महिलाओं को लगाकर महिला सशक्तिकरण के नाम से आवेदन लेकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को गुमराह किया जा रहा है। व ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को रोजगार का झांसा देते हुए भोले भाले लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन देकर रकम बनाई जा रही है। प्राप्त जानकारी के द्वारा फाउंडेशन के द्वारा जो रसीद दी जा रही है जो कि ब्यावर ऑफिस के नाम की रसीद दी जा रही हैं जिस पर किसी भी फाउंडर के नाम एवं संपर्क सूत्र नहीं है। जिससे तो यह मुहावरा सार्थक होता है की दूसरे के कंधे पर बंदूक रख कर चलाना, भोली भाली महिलाएं अपने मिलने वाले एवं रिश्तेदारों को भी इस जाल में जाने अंजाने फंसा रही है और अपने रिश्तों में कड़वाहट पैदा कर रही हैं। सूत्रों के द्वारा जब कई कार्यकर्ताओं से बात की तो सभी अलग अलग तरीके से बाते करने लगे। बालिकाओं के विवाह पर फाउंडेशन की ओर से प्रोत्साहन राशि 1100 रुपए से लगाकर 1लाख देने का झांसा देकर प्रत्येक आवेदन पर 550 रुपए लिए जा रहे है और एजेंट को मात्र 40 रुपए प्रोत्साहन राशि का लोभ दिया जा रहा है। पे टू पे फाउंडेशन को बंद हुए भी लगभग एक वर्ष होने को है इसने भी राजस्थान के अंदर करोड़ों रुपए इस प्रकार की योजना के तहत आवेदन लेकर ऐंठे हैं। स्वयं इसी तरीके से यह फाउंडेशन महिला सशक्तिकरण इंडिया फाउंडेशन ब्यावर भी कार्य कर रहा है और यह एक निजी फाउंडेशन है जिसमें इसके अध्यक्ष एव फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा शपथ पत्र के अंदर भी कहा गया है कि हम राजनीति पार्टी बना सकते हैं और आगे भी आगामी चुनाव के अंदर अपने कैंडिडेट उतार सकते हैं।