सीईओ पहुंचे अरनोद और दलोट पंचायत समिति

सौ दिवसीय कार्ययोजना, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश
प्रतापगढ़। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी परसा राम ने मंगलवार को जिले की पंचायत समिति दलोट और अरनोद जाकर विकास अधिकारियों की बैठक लेकर मनरेगा, पेंशन सत्यापन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन सहित सरकार की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत समीक्षा की। सीइओ ने सौ दिवसीय कार्ययोजना के तहत लक्ष्यों, लक्ष्यों के विरुद्ध प्रगति पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को उन्हे दिए गए लक्ष्यों को शत–प्रतिशत रूप से पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने मनरेगा योजना के तहत किए जा रहे कार्यों, आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम और अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कहा की सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचाने के लक्ष्य को पूर्ण करने का हरसंभव प्रयास करें। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ सफाई, शौचालय, ठोस व तरल कचरा प्रबंधन व अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर कहा की शौचालयों की नियमित रूप से साफ सफाई हो और उनकी कार्यात्मक अवस्था सुनिश्चित की जाए। इस दौरान विकास अधिकारी अरनोद और दलोट सहित अन्य अधिकारी–कर्मचारी उपस्थित रहे।