न्यू जागृति संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डां. रामदयाल बड़ोदिया का किया स्वागत

प्रतापगढ़। न्यू जागृति सामाजिक सेवा संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डां. रामदयाल बड़ोदिया का किया गया संजीवनी सेवा संस्था द्वारा स्वागत। संजीवनी सेवा संस्था जिला मुख्यालय स्थित संजीवनी सेवा संस्था ऑफिस पर पधारने पर संस्थान कार्यक्रम समन्वयक अमर सिंह जिला सहायक अनुसीया मीणा के द्वारा फूल माला पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर संस्थान द्वारा ग्रामीण इलाकों में चल रहे सभी कार्यकर्मो को और अधिक बेहतर बनाने के बारे में विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही संस्थान कार्यक्रम समन्वयक अमर सिंह ने बताया की संजीवनी सेवा संस्था द्वारा संचालित आदिवासी आंचल में निशुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु निशुल्क शिक्षा केंद्र चालू कर ग्रामीण इलाकों में बच्चो बच्चियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान कर रहे हैं और लगातार करते आ रहे हैं। इसके साथ ही महिलाओं को स्व रोजगार से जोड़कर ग्रामीण इलाकों में रोज़गार दिया जा रहा है इसके साथ ही बताया की संस्थान के कार्यो को ध्यान में रखकर उपखंड धरियावद पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित किया गया। जिला सहायक अनुसीया मीणा ने बताया की विगत कुछ समय से कुछ अज्ञात व्यक्ति कई संस्थानों के फर्जी कार्मिक बनकर जगह जगह टीम लगाकर तरह तरह की रसीद बनाकर काट रहे हैं जिनमे ज्यादातर ब्लॉक दलोट ऑफिस का हवाला देते हुए कार्य कर रहे हैं जिस से जो संस्थान धतराल पर कार्य कर रही है उनको परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है। और कहा की ऐसे लोगो के खिलाफ कार्रवाई की माग की, प्रदेश प्रभारी डॉक्टर रामदयाल बोरदिया ने संस्थान के सभी कार्यो को ध्यान में रखते हुए संस्थान व संस्थान टीम को बधाई देते हुए कहा की न्यू जागृति सामाजिक सेवा संस्था के द्वारा चल रहे कन्यादान महादान योजना को संजीवनी सेवा संस्था द्वारा धरातल तक पहुंचना है और जिला प्रतापगढ़ की प्रत्येक ग्राम पंचायत तक योजना का लाभ संस्थान द्वारा ग्रामीण इलाकों में दिलाया जाए। इसके साथ ही कहा की संस्थान अब कई तरह की नई योजानाओ पर कार्य करेगी और कहा की जो फर्जी कार्मिक बनकर व रसीद बनाकर रसीद काटने का कार्य कर रहे उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी।