अवैध मादक पदार्थ एमडी सहित अफीम जब्त एक अभियुक्त गिरफ्तार

मोटरसाईकिल को किया बरामद
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ व तस्करो के खिलाफ धरपकड़ हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत् थानाधिकारी थाना अरनोद हजारीलाल मीणा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक मोटरसाईकिल पर परिवहन की जा रही 08 ग्राम एमडी और 40 ग्राम अफीम तथा 8100 रूपये को जब्त कर अभियुक्त गुलशेर खां निवासी देवल्दी को गिरफ्तार किया गया। मोटरसाईकिल को बरामद कर थाना अरनोद पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
घटना विवरण:- दिनांक 25.04.2025 को थानाधिकारी अरनोद मय जाप्ते के वाछिंतो की
धरपकड़ हेतू तलाश व दबिश के लिये गाँव देवल्दी पहुंचे। जहां पर एक मोटरसाईकिल चालक पुलिस जाप्ता को देखकर भागा। जिसका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया जाकर मोटरसाईकिल को रूकवाया गया। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल चालक से नाम पता पुछा तो अपना नाम गुलशेर पिता कासम खों जाति पठान उम्र 50 साल निवासी देवल्दी थाना अरनोद होना बताया। पुलिस टीम द्वारा भागने का कारण पुछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। जिस पर पुलिस टीम को संदिग्ध लगने पर तलाशी लेने पर अभियुक्त गुलशेर के पास से दो अलग-अलग पॉलीथीन में 08 ग्राम एमडी और 40 ग्राम अफीम मिली। साथ ही उसके पास से 8100 रूपये मिले।
थानाधिकारी अरनोद द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार अवैध एमडी, अफीम और राशि को जब्त किया जाकर अभियुक्त गुलशेर को गिरफ्तार किया गया। मोटरसाईकिल को बरामद कर थाना अरनोद पर धारा 8/18.22 एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त- गुलशेर पिता कासम खॉ जाति पठान उम्र 50 साल निवासी देवल्दी पुलिस थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़।