प्रतापगढ़

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं वाछिंत अपराधियों के विरूद्ध धरपकड़ अलग-अलग स्थानों पर दी दबिश

अरनोद थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं वाछिंत अपराधियों के विरूद्ध धरपकड़ हेतु अलग-अलग स्थानों पर दी गयी दबिश

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ, मादक पदार्थ तस्कर एवं वांछित अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ एवं डग झालावाड़ में हुई फायरिंग तथा एक युवक की हत्या के मामले में फरार आरोपियों की तलाश हेतू 25.04.2025 को हजारीलाल मीणा थानाधिकारी थाना अरनोद, दीपक कुमार थानाधिकारी थाना प्रतापगढ, अरूण कुमार थानाधिकारी थाना कोटडी, भानुप्रतापसिंह थानाधिकारी सालमगढ़, दीपक कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना रंठाजना, थाना हथुनिया से रघुवीर सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।

गठित टीमों द्वारा थाना अरनोद सर्कल के देवल्दी, नौगांवा तथा आसपास के क्षेत्रों में डग झालावाड़ में हुई फायरिंग एवं युवक की हत्या के मामले में फरार आरोपी सोहेल पिता स्व. नियामत खांन निवासी चाचुरनी डग झालावाड़ की तलाश हेतू संदिग्ध इमरान पिता चांद खां, इरान पिता चांद खां, असलम पिता फिरदोज, मनु उर्फ मयुर पिता गुल खां, तौसिफ पिता दिलावर खांन, उस्मान पिता अशरफ, अजहर पिता गुलशेर खांन पठान निवासीयान देवल्दी थाना अरनोद के मुर्गी पॉल्ट्री फॉर्म हाउस, मकान, खेतों तथा संदिग्ध स्थानों पर अलग-अलग दबिश दे कर सघन तलाशी ली गयी। दौरान तलाशी के कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं पायी गयी। वांछित अपनी जगह पर नहीं मिले। सभी वांछितों के परिजनों को आरोपियों को पेश करने हेतु पाबंद कराया गया। वांछित अपराधियों की धरपकड हेतु दबिश की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। संदिग्धो की तलाश हेतु नाकाबंदी की जाकर वाहनों को भी चैक किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button