अवैध मादक पदार्थ तस्करी के परिवहन में वाहन उपलब्ध कराने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ़्तार

अवैध मादक पदार्थ तस्करी के परिवहन में वाहन उपलब्ध कराने वाला वांछित अभियुक्त गिरफ़्तार
प्रतापगढ़।जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों के धरपकड अभियान के तहत थानाधिकारी हथुनिया इन्द्रजीत परमार द्वारा थाना रंठाजना के प्रकरण संख्या 48/2025 धारा 8/22, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट में अभियुक्त फारूख पिता नजीर शेख उम्र 44 साल निवासी मुल्तानपुरा हाल हाजी कॉलोनी मन्दसौर पुलिस थाना वाईडी नगर मन्दसौर जिला मन्दसौर म.प्र. को गिरफ्तार किया गया है। जिससे अनुसंधान जारी है।
घटना विवरणः- दिनांक 08.04.2025 को दीपक कुमार उनि थानाधिकारी रठांजना मय जाप्ता द्वारा गश्त एवं नाकाबन्दी के दौरान वरमण्डल से गादोला जाने वाले कच्चे रास्ते पर पल्सर मोटरसाईकिल से साकरिया निवासी हमीद खान व फिरोज खान को अपने कब्जे में 7 ग्राम एमडी रख परिवहन करते हुए को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण दर्ज कर थानाधिकारी हथुनिया द्वारा अनुसंधान किया जा रहा था। अनुसंधान के दौरान अवैध मादक पदार्थ तस्करी के लिए वाहन उपलब्ध करवाने वाले वांछित अभियुक्त फारूख पिता नजीर शेख उम्र 44 साल निवासी मुल्तानपुरा हाल हाजी कॉलोनी मन्दसौर पुलिस थाना वाईडी नगर मन्दसौर जिला मन्दसौर म.प्र. के बारे में थानाधिकारी हथुनिया द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार पुलिस टीम का गठन कर वांछित अभियुक्त फारूख को हथुनिया से गिरफ्तार किया गया। जिससे अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त- फारूख पिता नजीर शेख उम्र 44 साल निवासी मुल्तानपुरा हाल हाजी कॉलोनी म.प्र. मन्दसौर पुलिस थाना वाईडी नगर मन्दसौर मप्र।