आदर्श शिशु विद्या मंदिर सिंगोली में बसंत पंचमी पर मां सरस्वती जयंती मनाई गई।
सिंगोली। आदर्श शिशु विद्या मंदिर (हाई स्कूल )सिंगोली में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर मां सरस्वती जयंती बड़े ही हर्षोल्लास से मनाई गई विद्यालय के प्राचार्य प्रकाश चंद्र जोशी , श्रीमती रेखा देवी जोशी एवं स्टाफ ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की प्राचार्य प्रकाश चंद्र जोशी ने छात्रों को बसंत पंचमी का महत्व समझाया कहा कि मां सरस्वती ज्ञान की देवी होने के साथ ज्ञान की प्रतीक हैं। भारतीय संस्कृति में प्रत्येक क्षेत्र में किसी न किसी आराध्य का स्मरण होता है। प्रकृति का नया रूप सभी जीव जंतुओं में ऊर्जा का संचार करता है।
बालक बालिकाओं ने रंगारंग रंगोली बनाकर दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना की और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।बच्चों ने कागज पर कंकू से ॐ की आकृति बनाकर सबका मन मोहा इस मोके पर सभी स्टाफ के शिक्षक व शिक्षिकाएं पीले वस्त्र पहन कर आये व सरस्वती जयंती मनाई ।
स्टाफ में टीना तिवारी, श्रीमती आशा शर्मा ,श्रीमती अनीता शर्मा, श्रीमती भारती सुतार, श्रीमती संगीता सुतार ,श्रीमती ललिता प्रजापत , सु श्री नेहा चंदेल आदि स्टाफ उपस्थित थे। अंत में सभी कोप्रसाद वितरित किया गया।