ई-मित्र प्रशिक्षण ले रहीं महिलाओं को दी गई योजनाओं की जानकारी

प्रतापगढ़। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 100 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान की साप्ताहिक गतिविधियों के तहत सहायक निदेशक, महिला अधिकारिता विभाग नेहा माथुर के निर्देशन में डीएचईडब्ल्यू के जेण्डर स्पेशलिस्ट हरिराम रैदास एवं इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र के परामर्शदाता प्रियंका मालविय तथा लक्ष्मी चौहान ने कृति संस्थान प्रतापगढ़ के द्वारा कराए जा रहे ई-मित्र के प्रशिक्षण में भाग ले रही बालिकाओं/महिलाओं को प्रशिक्षण पश्चात नया ई-मित्र की दुकान खोलने हेतु कम्प्युटर, प्रिन्टर, टेबल आदि के क्रय हेतु विभाग की योजना इन्दिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना में आवेदन करने एवं योजनान्तर्गत देय अनुदान राशि (अनुसूचित जाति/जनजाति को देय अनुदान राशि 30 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग/सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत अनुदान राशि) तथा ऋण की सम्पूर्ण प्रक्रिया विस्तारपूर्वक बतायी गयी। इसके साथ ही शिक्षा सेतु योजनान्तर्गत स्कूल छोड़ चुकी (ड्रॉप आउट) बालिकाओं के लिए पुनः शिक्षा से जोड़ने हेतु राजस्थान स्टेट ऑपन स्कूल से दसवी तथा बाहरवी कक्षा में निशुल्क प्रवेश की जानकारी प्रदान की गयी। विभाग द्वारा बालिकाओं/महिलाओं को निशुल्क कम्प्युटर कोर्स RS-CIT & RS-CFA करवाया जाता है जिसकी फीस का पुर्नभरण निदेशालय महिला अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर से किया जाना बताया गया। उपस्थित महिलाओं से उड़ान योजनान्तर्गत प्राप्त सैनेटरी नैपकिन की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली गई।
इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र की परामर्शदाता ने उपस्थित प्रशिणार्थियों को सखी वन स्टॉप सेन्टर के स्थान परिवर्तन जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ से कार्यालय सहायक निदेशक महिला अधिकारिता विभाग प्रतापगढ़, बगवास रोड के बारे बताया गया कि यदि किसी भी महिला एवं बालिका के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा-शारीरिक, मानसिक, आर्थिक हिंसा होती है तो विभाग के अधीन सखी वन स्टॉप सेन्टर पर 1 से 5 दिन का आश्रय के साथ निशुल्क परामर्श, चिकित्सकीय जांच, कानूनी सहायता, विधिक परामर्श व आवास एवं भोजन की सुविधाएं प्रदान की जाती है।