प्रतापगढ़

उपखंड स्तरीय जनसुनवाई आयोजित

 

अरनोद जनसुनवाई में आमजन से रुबरु हुए जिला कलक्टर
समस्याओं का समुचित समाधान सुनिश्चित करें- जिला कलक्टर

प्रतापगढ़। जिले में आमजन की परिवेदनाओं एवं समस्याओं की सुनवाई कर त्वरित समाधान के लिए मुख्य सचिव व जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिले में उपखण्ड स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन गुरूवार को उपखण्ड स्तर पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर किया गया। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिला व ब्लाक स्तरीय अधिकारियों व कार्मिकों ने उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में भाग लिया।

जिला कलक्टर डाॅ.अंजलि राजोरिया ने गुरुवार को अरनोद पंचायत समिति में आयोजित उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में भाग लेकर आमजन की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना।

जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने बैंक, पट्टे, नल कनेक्शन, जन्म प्रमाण पत्र, पेंशन, अतिक्रमण सहित अन्य समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने जनसुनवाई के दौरान आमजन से बात भी की और समस्याओं को लेकर पूछा। जिला कलक्टर ने अधिकारीयों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनसुनवाई में आने वाले आमजन को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो और उनकी समस्याओं का समुचित समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा की सभी अधिकारी अपने अपने कार्यालय मे एक व्यक्ति ऐसा चुने जो परिवादी की समस्या को सुने और उनका मोबाइल नंबर व अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करे और अपने कार्यालयों के बाहर जनसुनवाई का समय पेंट के द्वारा लिखवाए।

जनसुनवाई में अरनोद उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण ने कहा की जो भी व्यक्ति कार्यालय आ रहे है उनकी शिकायतों को लेकर जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार अलग से रजिस्टर संधारित कर दर्ज करे जिससे कार्य सरल रूप से हो। जनसुवाई में तहसीलदार अरनोद नितिन मेरावत, महिला एवं अधिकारिता विभाग की सहयक निदेशक नेहा माथुर, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता शैतान सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह दिए निर्देश
-डोर टू डोर जाकर जाकर पेंशन वेरिफिकेशन करे
-सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी में नल कनेक्शन और कार्यात्मक अवस्था में शौचालय हो
-समस्याओं का समुचित समाधान हो सुनिश्चित
-जनसुनवाई के प्रकरणों को अलग रजिस्टर में करें दर्ज ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button