राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने जनसुनवाई शिविर में लंबे समय से रिक्त पड़े एएनएम पद पर दिए तुंरत नियुक्ति के आदेश
राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने रतनपुरिया जनसुनवाई शिविर में मालिया गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से रिक्त पड़े एएनएम पद पर तुरंत प्रभाव से एएनएम नियुक्ति के दिए निर्देश ।
प्रतापगढ़। “सेवा ही संकल्प” कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने बुधवार को रतनपुरिया एवं रामपुरिया ग्राम पंचायतों में आयोजित जनसुनवाई शिविरों में विभिन्न समस्याएं लेकर आए ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवा कर उन्हें राहत प्रदान करवाई । भाजपा के जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने रतनपुरीया ग्राम पंचायत में आयोजित जनसुनवाई शिविर के दौरान गांव मालिया के निवासियों द्वारा यहां पर स्थापित उप स्वास्थ्य केंद्र में लंबे समय से रिक्त पड़े एएनएम पद की समस्या से अवगत कराया जिस पर राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने तुरंत प्रभाव से अधिकारियों को निर्देशित करते हुए एएनएम की नियुक्ति हेतु निर्देश प्रदान किये।
रामपुरिया एवं रतनपुरिया ग्राम पंचायत जनसुनवाई शिविरों में मनरेगा से जुड़ी समस्याओं का भी समाधान कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई ।
जनसुनवाई शिविर में सामाजिक सुरक्षा योजना वृद्धावस्था, विधवा विकलांग एवं पालनहार पेंशन योजना से वंचित ग्रामीणों को इन योजनाओं से जुड़वा कर लाभान्वित किया गया ।
जनसुनवाई शिविर में सुहागपुरा मंडल उपाध्यक्ष कन्हैया लाल मीणा , महामंत्री श्याम लाल मीणा अचलपुर , किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोतीलाल मीणा, पूर्व सरपंच गौतम लाल मीणा , रामपुरिया सरपंच नानी बाई , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संतोष मीणा सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं विभागों के कर्मचारी तथा अधिकारी उपस्थित रहे। राजस्व मंत्री हेमंत मीणा गुरुवार को धारियाखेड़ी एवं ओडवाड़ा में जनसुनवाई शिविर के माध्यम से आमजन की समस्याएं सुनेंगे ।