एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत देवगढ़ थानाधिकारी मिश्रीलाल चौहान के मय टीम द्वारा थाना धरियावद के प्रकरण संख्या 379/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त सहीराम पिता घेवर विश्नोई उम्र 35 साल निवासी फीच थाना लुणी जिला जोधपुर पश्चिम राज को गिरफ्तार किया गया।
घटना दिनांक 28.09.2022 को तत्कालिन थानाधिकारी थाना धरियावद मय जाप्ता द्वारा भ्रमणिया तिराहा पर नाकाबंदी के दौरान प्रतापगढ़ की प्रतापगढ़ की तरफ से एक मारूती सुजुकी स्वीफ्ट डिजायर वीडीआई कार नम्बर जीजे-01-र्ण-5642 को रोकने का ईशारा किया। जिस पर स्वीफ्ट कार चालक द्वारा भूमणिया माण्डकला जाने वाले रास्ते पर भगा दी। कार का पिछा किया तो कार चालक व उसके साथी द्वारा कार को रोड के पास खड़ी कर चाबी निकालकर कार को छोडकर झाडियो का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। उक्त स्वीफ्ट कार ने कोई संदिग्ध वस्तु होने की पुर्ण सभावना होने से टीम द्वारा कार की तलाशी ली गई तो 07 प्लास्टिक के कट्टो में कुल 133 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा भरा होना पाया गया। जिसको जब्त कर स्वीफ्ट कार को जब्त किया गया। थाना धरियावद पर प्रकरण सख्या 379/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना धरियावद पर दर्ज किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी देवगढ के द्वारा प्रारम्भ किया गया।
दौरान अनुसंधान के पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में पूर्व में अभियुक्त अजय पिता भंवरलाल नायक उम्र 24 साल निवासी धाकडी थाना पिपलिया मण्डी जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश व रामनारायण उर्फ राम पाटीदार निवासी बालागुडा थाना पिपलिया मण्डी जिला मन्दसौर को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया तो पाया गया उक्त डोडाचूरा रामस्वरूप उर्फ स्वरूपाराम विश्नोई निवासी फीच थाना लुणी व उसके साथी सहीराम पिता घेवर विश्नोई निवासी फिंच थाना लुणी जिला जोधपुर पश्चिम को देना पाया गया। जिसके बारे में थानाधिकारी देवगढ द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशानुसार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। अभियुक्त घटना के समय से लगातार अपनी सकुनत से रूहपोश हो पुलिस से अपनी उपस्थिती छुपाता रहा। गठित टीम द्वारा सहीराम को आसुचना व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लुणी जिला जोधपुर पश्चिम से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त- सहीराम पिता घेवर विश्नोई उम्र 35 साल निवासी फीच थाना लुणी जिला जोधपुर पश्चिम।