प्रतापगढ़

एनडीपीएस मामले में करीब 2 साल से फरार 20000हजार के ईनामी वांछित को किया गिरफ्तार

 

प्रतापगढ़। एजीटीएफ टीम जयपुर और जिला पुलिस टीम प्रतापगढ के संयुक्त निर्देशन में प्रवीण टांक पुनि. थानाधिकारी छोटीसादडी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 2203.2025 को एनडीपीएस एक्ट में 20000 हजार के ईनामी वांछित अभियुक्त दिनेश पिता बाबुराम बाबल जाति विश्नोई निवासी बाबलों की ढाणी, डोली कलॉ थाना कल्याणपुर जिला बाडमेर को चौपासनी थाना जिला जोधपुर से गिरफ्तार किया गया।

घटना विवरण:- दिनांक 24.03.2023 को तत्कालिन थानाधिकारी छोटीसादडी मय जाप्ता द्वारा दौरान नाकाबंदी कारूण्डा चौराहा पर दो स्कॉर्पियों गाडी तेज गति से आयी। जिनको रोकने का ईशारा करने पर स्कॉर्पियों गाडीयों के चालकों द्वारा गाडियों को नही रोक चालको व उनके साथियों द्वारा पुलिस जाप्ते को जान से मारने की नियत से पिस्टलों से फायर करते हुये गाडियों को रूद्राक्ष होटल की तरफ भगा कर ले गये। जिनको थानाधिकारी मय जाप्ता द्वारा रूकवाया गया। मोके से चालक गिरधारी राम पिता लालाराम जाट उम्र 30 साल निवासी भोजासर थाना बायतु जिला बाडमेर तथा उसके साथी रमेश कुमार पिता पोकरराम विश्नोई उम्र 35 साल निवासी फींच थाना लूणी जिला जोधपुर के कब्जेशुदा दोनो स्कॉर्पियो गाडी में कुल 803 किलोग्राम डोडा चूरा व 20 किलोग्राम अफीम जब्त की गई। वगैरा पर प्रकरण संख्या 93/2023 धारा 8/15,18 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट व 307,353,420,469,471/34 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। दौरान अनुसंधान जब्तशुदा डोडाचुरा गिरधारी राम व रमेश द्वारा मारवाड ले जाया रहा था। जिसमे से कुछ डोडाचुरा अभियुक्त दिनेश बाबल द्वारा मंगवाया गया था। अभियुक्त घटना दिनांक से फरार चल रहा था। जिस पर तत्कालीन महानिरीक्षक पुलिस बांसवाडा रेंज, बांसवाडा द्वारा द्वारा 20000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।

एजीटीएफ टीम जयपुर को थाना छोटीसादडी के प्रकरण में वांछित ईनामी अभियुक्त दिनेश पिता बाबुराम बाबल उम्र 40 साल जाति विश्नोई निवासी बाबलों की ढाणी, डोली कलॉ थाना कल्याणपुर

जिला बाडमेर के जोधपुर तथा आसपास के क्षेत्र में फरारी काटने के आसूचना प्राप्त हुई। जिस पर आसूचना का सकंलन एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर एजीटीएफ टीम द्वारा अभियुक्त दिनेश को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जिला जोधपुर से डिटेन किया गया। अभियुक्त को डिटेन करने की सूचना पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल को प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशन में थानाधिकारी छोटीसादडी के नेतृत्व में पुलिस टीम को जोधपुर के चौपासनी थाना रवाना किया गया। जहां से पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार किया जाकर अभियुक्त से प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त दिनेश पिता बाबुराम बाबल जाति विश्नोई निवासी बाबलों की ढाणी, डोली कलाँ थाना कल्याणपुर जिला बाडमेर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button