प्रतापगढ़

एयर पिस्टल लहरातें हुए रील बना इंस्टाग्राम पर अपलोड कर आमजन में भय व्याप्त करने के मामले में 01 अभियुक्त गिरफ्तार

एयर पिस्टल लहरातें हुए रील बना कर इंस्टाग्राम आईडी पर अपलोड कर आमजन में भय व्याप्त करने के मामले में 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार थानाधिकारी केसरियावाद रमेश चन्द्र उ.नि. मय साइबर सैल टीम जिला प्रतापगढ के नेतृत्व में इंस्टाग्राम आईडी पर एयरपिस्टल लहराते हुए वीडियो बनाकर पोस्ट करने वाले अभियुक्त अशोक पिता देलचन्द मीणा निवासी चरी गमेती फला को त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया।

घटना विवरणः- साईबर सैल प्रतापगढ द्वारा अवगत कराया कि ए-क-टाइगर-005 नामक

इंस्टाग्राम आईडी पर एयर पिस्टल लहराते हुए एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया गया है। उक्त आईडी पर अशोक पिता देलचन्द मीणा उम्र 21 साल निवासी चरी गमेती फला ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो पोस्ट करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जावें। थाना केसरियावाद पर प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार पुलिस टीम का गठन किया जाकर अभियुक्त अशोक पिता देलचन्द मीणा उम्र 21 साल निवासी चरी गमेती फला थाना केसरियावाद को डिटेन कर अभियुक्त की तलाशी ली गई तो अभियुक्त से 01 धारदार छुर्री व एयर पिस्टल बरामद की गई। उक्त छुरी व एयर पिस्टल के बारे में अभियुक्त से पुछा गया तो अभियुक्त द्वारा अवैध छुरी व एयर पिस्टल को लोगो को डराने धमकाने व वीडियों बनाने के लिये अपने पास रखना बताया। जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया व रील बनाने में सहयोगी 01 राजमल उर्फ राजीया उर्फ राजु पिता मनजीराम मीणा उम्र 20 साल। 02 अर्जुन पिता बाबरू मीणा उम्र 28 साल। 03 सुनिल पिता उदयलाल उम्र 20 साल निवासीयान चरी को धारा 126-170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी- 01. अशोक पिता देलचन्द मीणा उम्र 21 साल निवासी चरी गमेती फला थाना केसरियावाद जिला प्रतापगढ़ राज।

धारा 126-170 बीएनएसएस में गिरफ्तार गैरसायलान

01 राजमल उर्फ राजीया उर्फ राजु पिता मनजीराम मीणा उम्र 20 साल निवासी चरी थाना

केसरियावाद जिला प्रतापगढ

02 अर्जुन पिता बाबरू मीणा उम्र 28 साल निवासी चरी थाना केसरियावाद जिला प्रत्तापगढ।

03 सुनिल पिता उदयलाल उम्र 20 साल निवासी चरी थाना केसरियावाद जिला प्रतापगढ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button