एसबीआई ने लाभार्थियों को वितरित किए चेक स्थानीय विधायक के हाथो दिया गया लाभ
प्रतापगढ़। भारतीय स्टेट बैंक शाखा पीपलखुट में बुधवार दिंनाक 29.01.2025 को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना के तहत मृतक कैलाश देवी के नामित पति सोहन लाल निवासी नलपाड़ा कुपड़ा को व मृतक केशर देवी द्वारा नामित पति सवजी निवासी अखापुर तहसील पीपलखुट को एस बी आई शाखा पीपलखुट द्वारा बीमा क्लेम के दो- दो लाख रुपए के चेक घाटोल विधायक नानालाल निनामा व शाखा प्रबंधक द्वारा प्रतिक चेक नॉमिनी को प्रदान कीये गए।इस मोके पर पीपलखुट विधायक नानालाल निनामा व पूर्व प्रधान अर्जुन लाल निनामा ,शाखा प्रबंधक फुलचंद बोहर ,स्टॉफ युवराज सिंह ,सुजल जैन आदि उपस्थित थे।साथ हीं शाखा प्रबंधक द्वारा सभी उपस्थित ग्राहकों को प्रधानमन्त्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमन्त्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और प्रधानमन्त्री जन धन योजना के बारे में जानकारी दी।योजनाओं के लाभों से भी अवगत कराया । सरकारी योजना में मुद्रा योजना और इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना , किसान क्रेडिट कार्ड एवम बचत खातों में जमाओ में व्रद्धि व सरकारी योजनाओं की जानकारी, सीएसपीs को जमाओ में वर्द्धि करने आरडी, एसटीडीआर करने एवं पासबुक में प्रविष्ट को बढ़ाने हेतु भी समझाया गया।