करीब 70 विद्युत ट्रान्सफार्मर डीपी से तांबा व तेल निकालने की चोरी की वारदातों का खुलासा
राजुखेडा एफएसटी प्लान्ट में हुई लुट का खुलासा कर तीन अभियुक्त को किया गिरफ्तार
करीब 70 विद्युत ट्रान्सफार्मर डीपी से तांबा व तेल निकालने की चोरी की वारदातों का खुलासा
प्रतापगढ़।जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में चोरी/ नकबजनी की घटनाओं का खुलासा कर वांछित अपराधियो की धरपकड के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ परबतसिंह व गोपाल लाल हिन्डोनिया वृत्ताधिकारी वृत्त छोटीसादडी के मार्गदर्शन में प्रवीण टांक पुनि, थानाधिकारी छोटीसादडी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों द्वारा छोटीसादडी के राजुखेडा में एफएसटी प्लान्ट मे लुट के मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पीसी रिमांड प्राप्त कर माल मशरूका की बरामदगी व साथी मुलजिमानो की तलाश अनुसंधान जारी है।
घटना- दिनांक 14.05.2025 को प्रार्थी अकिंतसिंह पिता धरपालसिंह राजपुत उम्र 30 साल निवासी नवादा मधुकर थाना हजरतपुर जिला बदायु यु.पी ने थाना छोटीसादडी पर रिपोर्ट पेश की कि मैं आईएनडी सेनिटेशन सेलुसन प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी में ठेकेदारी का काम करता हु। अभी राजुखेडा रोड पर एफएसटी प्लान्ट पर काम चल रहा। इस प्लान्ट पर मैं व चोकीदार देवीलाल पिता हरलाल मीणा निवासी सरवानिया सो रहे थे कि दिनांक 13.05.2025 की रात अज्ञात बदमाशानो द्वारा ट्रान्सफार्मर (डीपी) को तोडा व अन्दर आकर मेरे व चोकीदार के साथ मारपीट की। रूपये छीन लिए व सामान पंखा, स्पीड लाईट, वॉटर मोटर, वायर आदि सामान निकालकर ले गये। पर प्रकरण संख्या 125/2025 धारा 331 (6),309 (6) बीएनएस में दर्ज कर माल मशरूका व अज्ञात बदमाशान की पतेरसी शुरू की।
पुलिस टीम द्वारा कार्यवाहीः- पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार थानाधिकारी छोटीसादडी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसपास के क्षेत्रों में तरीका वारदात के आधार पर पतेरसी करने तथा पहचान किए बदमाशानों की हर गतिविधी पर निगरानी रखी जाकर तीन अभियुक्तों को डिटेन कर पुछताछ की गई तो अभियुक्तों द्वारा उक्त घटना करना स्वीकार किया व पिछले तीन चार माह से नाराणी, बरखेडा, चोकडी, मलावदा, बरेखन, चरलिया व आसपास के गांवो के करीब 70 से ज्यादा विद्युत ट्रान्सफार्मर चोरी कर उनका तांबा व तेल निकालने की वारदात करना भी स्वीकार किया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जाकर पीसी रिमांड प्राप्त किया गया। पुलिस टीम द्वारा अन्य 6 साथी अभियुक्तगणो की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1 ओमप्रकाश पिता चांदमल बावरी जाति बावरी उम्र 35 साल निवासी बम्बोरा थाना छोटीसादडी
2 दिलीप कुमार पिता फूलसिंह बावरी जाति बावरी उम्र 23 साल निवासी बम्बोरा थाना छोटीसादडी
3 अर्जनसिंह पिता बादरसिंह जाति बावरी उम्र 19 साल निवासी मिन्दलाखेडा थाना पिपलियामण्डी जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश।