प्रतापगढ़

कल से ड्राइवर संघ की हड़ताल शुरू

काला कानून वापस लेने की मांग, सरकारी कैलेंडर किया जाए लागू

प्रतापगढ़ में आज सभी ड्राइवर संगठन द्वारा नीमच नाके से रैली के रूप में बस स्टैंड होते हुए जीरो माइल तक पहुंचे। जहां सोमवार सुबह 8 बजे से सभी ड्राइवर हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया। जिससे सड़क मार्ग पर चलने वाले वाहनों के पहिए थमते हुए नजर आएंगे।

बता दें कि ड्राइवर को लेकर जो काला कानून लागू किया गया। उसे वापस लेने की मांग को करते हुए आज सभी ड्राइवर लोग सड़क पर उतरे हैं।

टैक्सी यूनियन अध्यक्ष सिकंदर ने बताया कि सभी वाहन के ड्राइवर को देश के 22 करोड़ चालकों को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय चालक आयोग प्रदेश चालक आयोग का गठन किया जाए। 1 सितंबर को सरकार की और से राष्ट्रीय चालक दिवस की घोषणा की जाए और सरकारी कैलेंडर में लागू किया जाए।

भारत सरकार एवं राज्य सरकार भारतीय चालक संग्रहालय स्थापित करें। राष्ट्र में यदि चालक दुर्घटना में पूर्वकालिक अपंग हो जाता है। तो उसके भरण पोषण के लिए सरकार द्वारा 10 लाख का मुआवजा प्रदान किया जाए। इससे चालक की मृत्यु पर परिवार के सदस्यों को 20 लाख रूपए का मुआवजा प्रदान किया जाए।

राष्ट्र भर में निगमों एवं सरकारी संस्थाओं में संविदा ठेका आउट सोर्सिंग में कार्य कर रहे व्यावसायक चालकों को समान वेतन के तहत नियमितकरण किया जाए। चालक राष्ट्र भर में एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश वाहन लेकर जाते है। ऐसे में चालक द्वारा कोई आम नागरिक दुर्घटना का शिकार हो जाता है। तो अपराध के तहत गिरफ्तारी में चालक को जमानत पाने का अधिकार उसका विधि लाइसेंस ही माना जाए। इसी प्रकार 29 मांगे को लेकर प्रतापगढ़ जिले में ड्राइवर संगठन द्वारा 1 जनवरी से सभी ड्राइवर लोग हड़ताल पर रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button