प्रतापगढ़

कुत्ते के साथ मारपीट करते रील बना इंस्ट्राग्राम पर वीडियो अपलोड करने वाला गिरफ्तार

कुत्ते के साथ मारपीट करते हुए रील बना कर इंस्ट्राग्राम पर वीडियो अपलोड करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार थानाधिकारी केसरियावाद रमेशचन्द्र उ.नि. मय टीम एवं साइबर सैल जिला प्रतापगढ के नेतृत्व में इंस्ट्राग्राम पर कुत्ते के साथ मारपीट करते हुए विडियों बनाकर पोस्ट करने के मामले में दिनेश पिता चौखला मीणा उम्र 19 साल निवासी भणावता को त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया।

घटना विवरणः- दिनांक 06.04.2025 को पशु अधिकार कार्यकर्ता एवं पर्यावरणविद् भारत सरकार द्वारा पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल को एक व्यक्ति द्वारा कुत्ते के साथ मारपीट करते हुए का वीडियों भेजकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बसंल के निर्देशन में जिला साईबर सैल टीम तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर वीडियो पोस्ट करने वाले अभियुक्त का पता लगाया जाकर थानाधिकारी केसरियावाद को अभियुक्त दिनेश मीणा के बारे में बताया गया। जिस पर थानाधिकारी केसरियावाद मय टीम द्वारा दिनेश पिता चौखला मीणा उम्र 19 साल निवासी भणावता थाना केसरियावाद को धारा 126-170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया जाकर पुछताछ की गयी। अभियुक्त दिनु टिमली नाम से इंस्टाग्राम आईडी पर सोशल मिडिया पर फेमस होने के लिये वीडियो व रिले बनाकर पोस्ट करने का आदि है।

गिरफ्तार अभियुक्त- दिनेश पिता चौखला मीणा उम्र 19 साल निवासी भणावता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button