केंद्र एवं राज्य सरकार के बजट विषय को लेकर भाजपा बुद्धिजीवी वर्ग गोष्ठी संपन्न

मोदी राज में भारत विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बनी
देश के प्रत्येक व्यक्ति को रोजी-रोटी और मकान मिले यही प्रधानमंत्री मोदी का संकल्प :- सांसद अग्रवाल
प्रतापगढ़। केंद्र एवं राज्य सरकार के जनहितैषी ऐतिहासिक बजट के विषय को लेकर भारतीय जनता पार्टी बुद्धिजीवी वर्ग की गोष्ठी आज सेलिब्रेशन होटल में आयोजित हुई। बुद्धिजीवी वर्ग विचार गोष्ठी का शुभारंभ भारत माता की तस्वीर के सम्मुख द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा के जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि केंद्रीय एवं राज्य सरकार के बजट विषय को लेकर आयोजित गोष्ठी को भीलवाड़ा के सांसद एवं भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट पर चर्चा करते हुए बताया कि केंद्रीय बजट में लोक लुभावने वादे नहीं कर भारत को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने पर बल दिया गया है, साथ ही देश के प्रत्येक व्यक्ति को रोजी-रोटी और मकान मिले यही प्रधानमंत्री मोदी एवं भारतीय जनता पार्टी के संकल्प के साथ केंद्रीय बजट प्रस्तुत किया गया ।
सांसद अग्रवाल ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र का बजट 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का रोड मैप तैयार किया गया है। यह बजट देश के गरीब , किसान, युवा तथा महिलाओं के समग्र कल्याण के लिए समर्पित है । गोष्ठी को संबोधित करते हुए सांसद अग्रवाल ने बताया कि देश का जो विकास कांग्रेस के 60 वर्ष के शासन में नहीं हुआ वो मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में हुआ है । मेडिकल कॉलेज, एम्स , हवाई अड्डों एवं सड़कों का जाल तीव्र गति से पूरे देश में फैला है । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के राज में भारत ब्रिटेन को पछाड़कर आज विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था बन गया है और अब वो विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है ।
अग्रवाल ने कहा कि यूपीए की मनमोहनसिंह सरकार के सिर्फ पांच सालों के कार्यकाल में 78 घोटाले हुए जबकि केंद्र की एनडीए सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल में एक भी घोटाला नहीं हुआ है और 0% भ्रष्टाचार के साथ केंद्र की सरकार देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है ।
उन्होंने कहा कि मोदी राज में देश हर क्षेत्र में उन्नति की ओर अग्रसर है।
गोष्ठी के बाद सांसद दामोदर अग्रवाल ने केंद्रीय बजट के विषय पर पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करते हुए केंद्र और राज्य सरकार के प्रस्तुत किए गए बजट को जन आकांक्षा के अनुरूप प्रत्येक वर्ग को समर्पित बताया ।
गोष्ठी में भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत , जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया, ईश्वर लाल मीणा, नगर मंडल अध्यक्ष उत्सव जैन , बुद्धिजीवी विचार गोष्ठी के संयोजक युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष पार्षद अमित जैन , प्रधान रमेश मीणा, धरियावद प्रधान हकरी देवी , पूर्व सभापति कमलेश डोशी, वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट पारसमल जैन , केशर सिंह बाठी, पूर्व जिला प्रमुख बद्री लाल पाटीदार , जिला मंत्री प्रेमलाल मीणा, कुसुम बैरवा, जिला कोषाध्यक्ष विष्णु शर्मा धमोतर, जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण निनामा , प्रदेश पदाधिकारी हीरालाल रैदास , नरेंद्र गिरी गोस्वामी, मंडल अध्यक्ष अरनोद बालू राम डांगी , धरियावद बाबूलाल विजयवर्गीय, हंसराज सिंह राणावत , अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष खेत सिंह मीणा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह झाला, सोशल मीडिया जिला संयोजक निशिल छोरिया , पूर्व जिला प्रवक्ता हार्दिक छोरिया, वरिष्ठ भाजपा नेता भवानी सिंह , जिला परिषद सदस्य ,लच्छीराम निनामा , बगदीराम पाटीदार , कृषि मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष शुभम करणपुरिया , उत्तम स्वामी भक्त मंडल बेला विमल बंसल, सुश्री मीना बहन , पीपलखूंट मंडल अध्यक्ष कचरू लाल निनामा सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष एवं सदस्य तथा शहर के बुद्धिजीवी उपस्थित रहे ।