प्रतापगढ़

राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव— ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ जिला स्तरीय रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन

राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव—

ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ जिला स्तरीय रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन

नवचयनित कार्मिकों को सौपें नियुक्ति पत्र

प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। युवाओं के रोजगार के सपनों को समयबद्ध भर्ती परीक्षा आयोजित कर पूरा किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में साप्ताहिक महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 29 मार्च शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन आयोजित हुआ। जिला कलक्टर ने नवनियुक्त कार्मिकों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें अपने राजकीय कार्यों और दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करने के लिए कहा।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्वत सिंह चुण्डावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जीवराज मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक टीआर आमेटा, महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक नेहा माथुर, आरसीएचओ डाॅ. जगदीप खराड़ी, जिला शिक्षा अधिकारी महेश चंद्र आमेटा , एसीपी अभिषेक मीणा, जिला रोजगार अधिकारी भेरूलाल मीणा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में 141 नवनियुक्त कार्मिकों को प्रदान किये नियुक्ति-पत्र

जिला स्तरीय मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन में जिला कलक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग ऑफिसर एवं एएनएम तथा महिला बाल विकास विभाग में महिला पर्यवेक्षक पद आदि पर चयनित जिले के कुल 141 नव नियुक्त कार्मिकों को बधाई दी और कुछ को मौके पर नियुक्ति पत्र प्रदान किये।
कार्यक्रम में जिला परिषद के सीईओ सिंह चुण्डावत ने नव चयनितों से अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि राजकीय सेवा में नियुक्ति ही अंतिम लक्ष्य नहीं, बल्कि इस सेवा में आने के बाद आपकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। उन्होंने सभी नवनियुक्त युवाओं से कहा को राजकीय कार्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करें। आमजन को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करवाए।

इस अवसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मीणा ने अपने चिकित्सक जीवन के अनुभव साझा किया। उन्होंने चिकित्सा विभाग में नव नियुक्त युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सा विभाग में चयनित व्यक्ति पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। आप लोगों की पीड़ा और समस्याओं से सीधे जुड़ते है, उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से हम सभी को यह प्रण लेकर जाना चाहिए कि हमें जो अति महत्वपूर्ण दायित्व मिला है उसको पूरी मेहनत और ईमानदारी से पूरा करें। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सुमन और नीलम कटलाना ने किया।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में युवाओं को मिली सौगातें

राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शर्मा ने ‘मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान’ का शुभारंभ किया। साथ ही,  शर्मा प्रदेश के युवाओं के लिए स्किल नीति एवं युवा नीति का विमोचन भी किया । उन्होंने द्रोणाचार्य अवार्डियों को भूमि आवंटन हेतु दिशा-निर्देश, नई किरण नशा मुक्ति केन्द्र आदि के दिशा निर्देश जारी किए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नवचयनित कार्मिकों को नियुक्त पत्र प्रदान कर उनसे संवाद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button