प्रतापगढ पुलिस की आमजन से अपील

प्रतापगढ पुलिस की आमजन से अपील
प्रतापगढ़। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए प्रतापगढ पुलिस की आमजन से अपील है कि किसी भी प्रकार की फेक न्युज और अफवाहों पर ध्यान नहीं दे। सोशल मीडिया पर चल रही किसी भी प्रकार की अप्रमाणित खबर पर विश्वास नही करे और उसे फैलाये नहीं। स्वयं के साथ साथ अपने आसपास आमजन को भी जागरूक करे। देश की सुरक्षा, सेना के मुवमेंट और अन्य महत्वपुर्ण स्थानों की लोकेशन तथा फोटो वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करे। सरकार और प्रशासन के निर्देशों का पालन कर सहयोग प्रदान करें। जिले में शांति व्यवस्था बनी हुई है। आमजन की सुरक्षा के लिये जिला पुलिस पुर्ण रूप से तैयार है और पुलिस द्वारा सभी संदिग्ध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करे। अनजान नबरों से कॉल/वीडियो कॉल आने पर अटेंड नहीं करे। सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त होने वाली अनजान एपीके फाइल को डाउनलोड और शेयर ना करे। डांस ऑफ़ द हिलेरी नाम से कोई वीडियो/फाइल/लिंक आए तो उसे ऑपन नहीं करे। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत पुलिस को सुचित करे। आपकी सुरक्षा ही हमारी प्राथमिकता है।
भारत सरकार द्वारा आपदा प्रबंधन हेतु मॉक ड्रिल एडवाइजरी जारी की गई है। आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए लगातार जिले के अलग अलग स्थानों पर मॉक ड्रिल की जा रही है। यदि जिले में ब्लैकआउट की स्थिति उत्पन्न होती है तो सभी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाए और अपने आसपास के अन्य लोगों को भी जागरूक करें। आपातकालीन स्थितियों में घबराये नहीं, संयम बनाए रखें। पुलिस का पूर्ण सहयोग करे।
क्या करें और क्या ना करें:-
1. सभी लाइटें बंद करें: इसमें घर की लाइट, वाहन की हेडलाइट और बाहर की सभी लाइटें शामिल हैं। खिड़कियों को ब्लैकआउट परदों या मोटे कपड़े से ढके।
2. घर के अंदर रहें खिड़कियों और बाहरी दीवारों से दूर किसी सुरक्षित जगह पर जाएं जैसे
बेसमेंट या अंदर का कमरा ।
3. आधिकारिक स्त्रोतों से जानकारी लेंः सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर ध्यान न दें
4. आपातकालीन किट तैयार रखेंः पानी, सुखा भोजन, टॉर्च, बैटरियां, प्राथमिक चिकित्सा सामग्री और जरूरी दस्तावेज शामिल करें।
5. शांत और संयमित रहेंः गतिविधियों से बचें। घबराहट से दुर्घटनाएं हो सकती हैं। शोर न करें और अनावश्यक
6. जरूरतमंदों की मदद करें- बच्चों, बुजुर्गों या विकलांग पड़ोसियों को सुरक्षित जगह तक पहुँचाने में मदद करें।
7. खुली आग का प्रयोग न करें, मोबाइल टॉर्च, बैटरी का प्रयोग अति आवश्यक होने पर करे।
8. खिड़कियाँ और दरवाजे खुला न छोड़ेंः- रोशनी बाहर निकल सकती है और ब्लैकआउट विफल हो सकता है।
9. फ्लैश के साथ फोटो या वीडियो न लेंः इससे आपकी लोकेशन का पता चल सकता है।
10. सायरन या चेतावनियों को नजरअंदाज न करे:- तुरंत प्रतिक्रिया दें, हर सेकंड महत्वपूर्ण होता है।