Today's News

गणपति स्थापना के साथ हुआ पांच दिवसीय महाशिव रात्री महोत्सव का आगाज।

8 मार्च को निकलेगी भव्य शाही सवारी और विधि-विधान से होगा शिव पार्वती विवाह।

सिंगोली।प्रतिवर्षानुशार नगर मे इस वर्ष भी शिव भक्तो द्वारा महाशिव रात्री के पावन अवसर पर पांच दिवसीय महोत्सव का आयोजन रखा है जिसकी सारी तैय्यारिया पूर्ण हो गई और दिनांक 4 मार्च सुबह शुभ मुहूर्त मे गणपति स्थापना के साथ ही इस पांच दिवसीय महोत्सव का आगाज हो गया। आपको बता दे की पांच दिवसीय महोत्सव मे दिनांक 4 मार्च को गणपति स्थापना 5 मार्च को मेहंदी और मंगल गीत 6 मार्च को हल्दी और मंगल गीत 7 मार्च को दोपहर मे नंदिश्वर महादेव से मंगल कलश ( बाशण ) तथा रात्री मे महिला संगीत और दिनांक 8 मार्च को भूत भावन भगवान भूतेश्वर नाथ शाही सवारी के रूप मे अपनी बारात लेकर भूतेश्वर नाथ मंदिर से दोपहर 1 बजे निकलेगे जो चौधरी मोहल्ला अहिंसापथ बापू बाजार होते हुए तहसील कार्यालय के बाहर स्थित शिव मंदिर पहुंचेगे। जहां माता पार्वती के साथ विधी विधान पूर्वक विवाह रचाऐगे और यही से भगवान शिव-माता पार्वती (शक्ति ) के साथ रथ मे विराजमान होकर शाही सवारी के रूप मे पुराना बस स्टैंड तिलस्वां चौराहा पेट्रोल पम्प चौराहा होते हुए देर रात नंदिश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगे जहां भगवान शिव और माता पार्वती की महा आरती होगी और प्रसादी का वितरण होगा।

*ये रहेगे शाही सवारी मे मुख्य आकर्षण के केन्द्र*

बाबा श्याम का दिव्य दरबार, उज्जैन की मशहूर ताशा पार्टी, सौर वाली बंदुको से आतिशबाजी, चलित झांकिया, नासिक के ढ़ोल,हाथी पर भगवान शिव की मनमोहक झांकी, बाहूबली हनुमान झांकी,बुंदी की शानदार आतिशबाजी, जिले का प्रसिद्ध अनिल सांवरिया बेन्ड, मस्का बेन्ड नाचने वाली सफेद घोड़ी, सहित अनेक आयटम आकर्षण के केन्द्र रहेगे।

*शाही सवारी को देखने हजारो की संख्या मे आते है भक्त*

नगर मे निकलने वाली शाही सवारी को देखने के लिए नगर सहित आसपास क्षैत्र धनगांव थड़ौद झांतला बेंगू बिजोलिया सलावटिया कास्यां डाबी रावतभाटा भैसरोड़गढ बोराव अंथवा रतनगढ़ जाट डिकेन मोरवन जावद मनासा चित्तोडगढ भीलवाड़ा तक के भक्त हजारो की संख्या मे आते है।

*भक्तो के अल्पाहार के लिए लगेगे जगह जगह स्टाॅल*

शाही सवारी मे आने वाले भक्तो के अल्पाहार के लिए नगर की सामाजिक संस्थाओ द्वारा जगह-जगह नास्ता स्टाॅल लगाकर नास्ते की व्यवस्था रखते है

*महाशिव रात्री महोत्सव को लेकर नगर के सभी शिव मंदिरो पर हुई आकर्षक सजावट*

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिव रात्री महोत्सव को लेकर नगर के सभी शिव मंदिरो पर आकर्षक सजावट हो गई है जो लोगो का मन मोह रही है साथ ही नगर को भी दुल्हन की तरह सजाते हुए जगह-जगह स्वागत द्वार फ्लेक्स बेनर फर्रिया ओर लाइटिंग लगा कर नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button