प्रतापगढ़

आयुक्त एवं सभापति का पुतला दहन कर दिया अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण तोड़ने को लेकर ज्ञापन 

ज्ञापन में बताया गया कि बीना सूचना के दिया नगर परिषद ने कारवाई को अंजाम

सभापति राम कन्या प्रहलाद गुर्जर ने कहा अतिक्रमण पर चलेगा नगर परिषद का पीला पंजा

प्रतापगढ़। नगर परिषद सभापति रामकन्या प्रहलाद गुर्जर और नगर परिषद आयुक्त का किया पुतला दहन ।
शहर के राजराजेश्वरी मंदिर आजाद चौक से गांधी चौराहे पर पहुंचकर दोपहर में जलाया गया पुतला।

अतिक्रमण हटाने पर दुसरे दिन सुबह से ही अतिक्रमणकारी निकले बाजार बंद करवाने।

अतिक्रमणकारियों ने नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कृषि उपज मंडी स्थित राजराजेश्वरी मंदिर से आयुक्त एवं सभापति राम कन्या गुर्जर की रामनाम सत्य है कि ढोल की थाप के साथ अरथी निकालीं अर्चना टॉकीज होते हुए सूरजपोल से होते हुए गांधी चौराहा पर किया गया पुतला दहन बाद में एसडीएम को ज्ञापन दिया तत्पश्चात नगर परिषद के बाहर सभी अतिक्रमणकारी धरने पर बैठे एवं दिन में बाजार बंद भी रहा आंशिक।

पुतला दहन करने में अतिक्रमणकारियों के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का रहा योगदान। इसके पश्चात दिया गया ज्ञापन, ज्ञापन देने में मुख्य रूप से नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष सुशील गुर्जर, जिला परिषद सदस्य पटवा पंचायत समिति सदस्य व पूर्व सरपंच संजय बहादुरमीणा,कांग्रेस जिला प्रवक्ता मोहित भावसार,पार्षद आशीष शर्मा ,हिम्मत जैन आदि।

इस पुरे घटनाक्रम पर सभापति से बात कि गई तो इस पर सभापति के पति प्रहृलाद गूजर ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को विगत कई समय से मौखिक रूप से एवं पुलिस प्रशासन के साथ भी कई बार नगर परिषद आयुक्त एवं नगर परिषद कर्मचारियों के एवं यातायात पुलिस के साथ अपने प्रतिष्ठानों से अतिक्रमण हटाने को लेकर दि गयी है सूचना। लेकिन 10×10 कि गुमटियों से बढ़कर यह 10×30 होगया था अतिक्रमण जिससे आने जाने वाले वाहनों का कृषि मंडी को जोड़ने वाली सड़कों पर लग जाता है जाम। शहर में अनवरत जारी रहेगी अतिक्रमण पर नगर परिषद की कार्रवाई।
सभापति के पति प्रहृलाद गूजर ने आगे कहा कि यह सब कांग्रेस का एक राजनीतिक प्रोपोगंडा है यह बस अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए अतिक्रमणकारियों के साथ खड़े हें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button