गोतमेश्वर महादेव मेला 2025 की तैयारियों को लेकर आयोजित हुई समीक्षा बैठक

गोतमेश्वर महादेव मेला 2025 की तैयारियों को लेकर आयोजित हुई समीक्षा बैठक
प्रतापगढ़। जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया प्रतापगढ़ की अध्यक्षता में गोतमेश्वर महादेव मेला 2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक मंगलवार को उपखण्ड कार्यालय, अरनोद में आयोजित की गई। बैठक में मेला आयोजन से जुड़े सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी की जाएं। उन्होंने पेयजल, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की समुचित व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा एवं यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए मेले के सफल आयोजन के लिए पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में तहसीलदार अरनोद, बीडीओ अरनोद आरएएस भागचंद रैगर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।