गोपालपुरा के उमरचा तालाब मे धड्डले से हो रहा अवैध मिट्टी खनन , जिम्मेदार मौन ।
प्रशासक (सरपंच) ने अवैध मिट्टी खनन रोकने की कलेक्टर से की मांग ।
भैसरोडगढ।प्राप्त जानकारी अनुसार ,उपखंड क्षैञ के ग्राम पंचायत गोपालपुरा के उमरचा तालाब मे इन दिनों अवैध मिट्टी खनन का कार्य जोरो पर चल रहा है, सरकारी भूमी पर अवैध रुप से खनन कर रहे माफिया धरती को छलनी करते हुए मोटी रकम छाप रहे है, रात के समय मे जेसीबी से खुदाई कर डम्परो से परिवहन कर आसपास क्षैञ के खेतो मे मिट्टी डाल रहे है, यह नही ग्रामीणो द्वारा हो रहे अवैध खनन की जानकारी जिम्मेदाऱो को देने के बाद भी कोई भी प्रभावी कार्रवाई नही होना भी क्षैञ मे चर्चा का विषय बना हुआ हे, यह नही हो रहै अवैध मिट्टी खनन की जानकारी नही है, ऐसे मे मिलिभगत व साठगाठ होने के संदेह से भी नकारा नही जा सकता है , गोपालपुरा ग्राम पंचायत के प्रशासक(सरपंच ) प्रभुलाल बलाई ने बिना अनुमति से हो अवैध मिट्टी खनन को रोकने व खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर चित्तौड़गढ़ कलेक्टर को शिकायत पञ भेजा है ।
प्रशासक (सरपंच) ने दिये गये शिकायत पञ मे बताया की उमरचा तालाब पंचायतीराज के अधीन है, उसमे प्रभावशाली भु माफिया लोग अपनी दादागिरी से बिना अनुमति से तालाब मे जेसीबी लगाकर डंपरो से निकाल कर उच्चे दामो पर बेच रहे है, जिसके चलते राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। प्रशासक ने भु माफियो के खिलाफ कार्रवाई करने व तालाब से अवैध मिट्टी खनन को रोकने सहीत जेसीबी व डंपरो को जब्त करवाने की मांग की है।
। क्षैत्र मे खनन माफिया सक्रिय।
क्षैत्र मे अवैध मिट्टी खनन होने के पहले मामले नही है,विगत कई सालों से गर्मी आते ही व खेत खाली होने के बाद खनन माफिया सक्रिय हो जाते है,पुर्व मे भी कांग्रेस शासन काल मे भी सफेद फोस की आड मे अवैध मिट्टी खनन कर जमकर चांदी कुट्टी थी , सत्ता बदलने के बाद क्षैञ मे भूमाफिया के हौसले बुलंद हो गये, गत वर्ष भी उमरचा तालाब व नाहरगढ तालाब मे जमकर अवैध मिट्टी खनन हुआ था, हालांकि शिकायत होने पर प्रशासन ने कार्रवाई कर जुर्माना भी वसुला था ,
तम्बोलिया ग्राम पंचायत के नाहरगढ़ तालाब पर भी अवैध मिट्टी खनन होने की जानकारी सामने आई है।