प्रतापगढ़

जनजातीय गौरव दिवस की 150 वीं जयंती पर होंगे विविध कार्यक्रम

 

प्रतापगढ़। भगवान बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयन्ती, जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर केन्द्र एवं राज्य सरकार के स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

15 नवंबर को बांसवाड़ा में नवादि युगधारा प्रणेता समागम थीम पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम

जिला कलक्टर ने बताया कि 15 नवम्बर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम बांसवाडा जिला मुख्यालय पर मुख्यमंत्री राजस्थान भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में जनजाति गौरव दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। इस वर्ष कार्यक्रम का विषय “नवादि युगधारा प्रणेता समागम” होगा जिसमें जनजाति समाज में विशिष्ट उपलब्धि वाले व्यक्तियों उन्नत किसान, महिला उद्यमी, शिक्षा, खेल, कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में विशेष पहचान रखने वाले एवं नवाचार कर जनजाति विकास में योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रणेता के रूप में पहचान दिलायी जावेगी। इस कार्यक्रम में एक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें वनधन विकास केन्द्रो. ट्राईफेड, मेजिक बस, Unicef, AIIMS जोधपुर एवं ॥HMR के द्वारा स्टॉल लगाई जायेगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा वनाधिकार अधिनियम अन्तर्गत वन क्षेत्रों के विकास हेतु नवीन योजना “गोविन्द गुरू जनजातीय क्षेत्रीय विकास योजना” की रूपरेखा का विमोचन किया जायेगा।

राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन प्रधानमंत्री की उपस्थिति में जिला जमुई, बिहार में आयोजित किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम का प्रसारण राज्य स्तरीय कार्यक्रम एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अन्तर्गत चयनित 34 जिले, (जहां आदर्श आचार संहिता लागू नहीं है) उन जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अन्तर्गत राज्य के ऐसे 12 जिले जहां इस योजना में 100 से अधिक ग्राम चयनित है (जहां आदर्श आचार संहिता लागू नहीं है), वहां जिले के प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

15 नवम्बर से 26 नवम्बर तक मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस पखवाडा

जिला कलक्टर ने बताया कि 15 नवम्बर से 26 नवम्बर तक की अवधि में जनजातीय गौरव दिवस पखवाडा मनाया जायेगा।

15 को चयनित ग्रामों में होगा विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन

उन्होंने बताया किदिनांक 15 नवम्बर, 2024 से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के प्रचार-प्रसार कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान में चयनित ग्रामों से संबंधित ग्रामों में दिनांक 15 नवम्बर, 2024 को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उस क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं हितधारकों का पेसा, वनाधिकार एवं सतत् विकास लक्ष्यों पर अभिविन्यास किया जायेगा।

15 से 17 नवंबर तक होंगे विविध कार्यक्रम आयोजित

साथ ही दिनांक 15 से 17 नवम्बर, 2024 को “जनजाति चित्रकला एवं हस्तकला प्रदर्शनी का आयोजन बागोर की हवेली, उदयपुर में किया जाएगा, जिसमें राज्य के लगभग 40 जनजाति कलाकारों के हस्तशिल्पों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी। दिनांक 15 से 17 नवम्बर, 2024 जनजाति छात्रावासों में कला एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन उपायुक्त, टीएडी कार्यालयों के माध्यम से किया जाएगा।

19 से 21 नवंबर को उदयपुर में राष्ट्रीय युवा महोत्सव आयोजित

उन्होंने यह भी बताया कि दिनांक 19 से 21 नवम्बर, 2024 तक “राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन उदयपुर में किया जाएगा।

यह कार्यक्रम भी होंगे आयोजित

साथ ही दिनांक 29 नवम्बर से 08 दिसम्बर, 2024 तक ट्राईफेड, जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में “आदि महोत्सव” अन्तर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल की उपस्थिति में दिनांक 29 नवम्बर, 2024 को किया जायेगा।

इसी अवधि में जनजाति कला के सरंक्षण एवं संवर्धन के क्रम में जनजाति डिजाइन स्टूडियो बनफूल का औपचारिक शुभारम्भ माणिक्य लाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (टी.आर.आई) उदयपुर में किया जाएगा। भगवान बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयन्ती के अवसर पर वर्ष पर्यन्त कार्यक्रम आयोजित किए जायेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button