ग्राम कड़ियावद में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

प्रतापगढ़/ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार एवं एक्शन प्लान की पालना में लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ हरिश बाठी द्वारा ग्राम कड़ियावद में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर आमजन को विधिक जानकारियां प्रदान कीं।
एक्शन प्लान की रोशनी में शिविर आयोजन करते हुए उपस्थित आमजन को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की स्कीमों के विषय में आमजन का जानकारी प्रदान की गई। मुख्य रूप से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी गरीबी उन्मूलन स्कीम 2015, जनजातीय व्यक्तियों के अधिकार के संरक्षण के लिए स्कीम 2015, एसिड अटेक के पीड़ितों के लिए स्कीम 2016 एवं मानसिक विमंदितों के लिए जारी स्कीम 2015 के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।
शिविर के दौरान इसके अतिरिक्त आखातीज पर होने वाले बाल विवाहों को रोकने व बाल विवाह से होने वाले नुकसानों को विषय में ग्रामीणजन को समझाया गया। उपस्थित आमजन को यह भी बताया गया कि बाल विवाह होने की स्थिति में वे हेल्पलाईन नंबर पर अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में लिखित में भी शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं। इसी के साथ ही उपस्थित ग्रामीणजन को निःशुल्क विधिक सेवाओं, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम, वरिष्ठजनों के अधिकार, महिलाओं के अधिकार एवं उनसे संबंधित कानूनांे की जानकारी प्रदान भी की गई।