Today's News
ग्राम बनेडियां के पास यात्रियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, महिला पुरुष सहित 9 यात्री घायल, दो महिलाओं को किया रेफर।
सिंगोली तहसील क्षेत्र के ग्राम बनेडियां के पास गुरुवार शाम यात्रियों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी खा गई गटना में दो महिलाओं सहित 9 यात्री घायल हो गए।गुरुवार देर शाम मिली जानकारी के अनुसार ग्राम झांतला और बनेडिया निवासी कुछ लोग एक समारोह में शामिल होने राजस्थान की ओर जा रहे थे।तब शाम करीब चार बजे बेगूं सड़क मार्ग स्थित बनेडिया के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी खा गया।जीससे ट्राली में सवार तीन महिलाओं सहित 9 लोग गंभीर घायल हो गए।बाद में राहगीरों ने महिलाओं सहित छह गंभीर घायलों को सिंगोली हॉस्पिटल पहुंचाया।
जहां चिकित्सक इतेश व्यास के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दो महिलाओं को सिर में गंभीर चोट के कारण रेफर कर दिया।
जबकि अन्य सभी को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।