जिला कलक्टर समुचित स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रतिबद्ध

जिला कलक्टर समुचित स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर प्रतिबद्ध
नियमित निरीक्षण कर ले रहे है व्यवस्थाओं का जायजा
प्रतापगढ़। जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया जिले में समुचित स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लगातार प्रयासरत है। जिला कलक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल के नियमित निरीक्षण द्वारा यह सुनिश्चित कर रही है की आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
इसी क्रम में जिला कलक्टर ने छोटी सादड़ी सीएचसी का औचक निरीक्षण किया और
व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होवे। साथ ही उन्होंने चिकित्सालय के शौचालयों की नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी लेकर मरीजों को समय पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने दिशा निर्देश भी दिए।
जिला कलक्टर ने मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं व वहां मिल रही सुविधाओं का फीडबैक लिया। साथ ही उन्होंने दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने, चिकित्सालय में मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त रखने, शौचालयों की स्थिति अच्छी रखने एवं साफ-सफाई नियमित तौर पर करवाने के दिशा निर्देश भी दिए।