घर के बाहर खड़ी वैन में लगी आग आग बुझाने में युवक के झुलसे हाथ।
सिंगोली।कस्बे में देवनारायण मार्ग पर आज दोपहर अचानक घर के बाहर खड़ी वैन में आग लगजाने से हड़कंप मच गया मोहल्ले में चारों तरफ भय का माहौल बन गया प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 6 देवनारायण मार्ग संजय जैन के घर के बाहर खड़ी उनकी मारुति वैन में गर्मी की वजह से अचानक आग लग गई
जिस में संजय जैन का किराने का सामान भी जल कर राख होगया पड़ोसियों का कहना है कि गर्मी के कारण कार में गैस की लीकेज की वजह से आग लगी हे जिस में एलपीजी सिलेंडर बलास्ट होने से मोहले में डर का माहौल बन गया आग से विद्युत केबल भी टूट गई जिस से पूरे मोहले की लाइट व्यवस्था बंद होगई व आग बुझाने के प्रयास में संजय के हाथ झुलस गए
मौके पर पहुंची नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने कार में लगी आग बुझाने का प्रयास किया मगर सफल नहीं हो पाई व कार जल कर कबाड़ में तब्दील हो गई ।