घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में 05 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ। थानाधिकारी सुहागपुरा रमेशचन्द्र के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घर में घुस कर मारपीट के मामले में वाछित 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि दिनांक 14 10.2024 को प्रार्थी रूपेश पिता मांगीलाल जाति मेघवाल उम्र 34
साल निवासी सेमलिया खुर्द थाना सुहागपुरा ने रिपोर्ट पेश की कि रात्रि में करीब 10 बजे मेरे अंकल रतनलाल पिता उदा मेघवाल घर पर सो रहे थे। उनके घर पर उनकी पत्नि व परिवार वाले सब थे। तभी अप्रार्थीगण रूपा पिता रखीया मीणा निवासी साण्डनी इनके साथ 10-15 लोग ओर थे। उसमे औरते भी रूपा के साथ आई थी। पहले रतनलाल ने मेरे अंकल के घर पर पत्थर फेकें और घर के अन्दर घुस गए और मेरे अकंल और उनके परिवार वालो से झगडा करने लगे व मेरे अंकल के साथ मारपीट की और उनको मारते मारते अपने साथ ले गए। मेरे अंकल व उनके परिवार वालो को अप्रार्थीगणो से जान माल का खतरा है। रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 152/2024 धारा 189 (2), 115(2),331 (6) बीएनएस में दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
टीम द्वारा कार्यवाहीः घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार टीम का गठन किया गया। प्रकरण में वाछिंत अभियुक्तों की तलाश की गयी। अभियुक्तगण सकुनत से रूहपोश हो फरार चल रहे थे। आसूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण में 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया दौरान अनुसंधान गठित टीम द्वारा प्रकरण वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण में अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार आरोपी: 1. रूपा पिता रकिया मीणा उम्र 50 साल निवासी साण्डनी थाना सुहागपुरा
3. प्रकाश पिता उंकार मीणा उम्र 22 साल निवासी साण्डनी थाना सुहागपुरा 4. राजमल पिता कसना मीणा उम्र 28 साल निवासी साण्डनी थाना सुहागपुरा
2. उंकार पिता रकिया मीणा उम्र 58 साल निवासी साण्डनी थाना सुहागपुरा 5. नानालाल पिता रकिया मीणा उम्र 32 साल निवासी साण्डनी थाना सुहागपुरा प्रतापगढ़।