Today's News
जब खड़ी कार में अचानक लगी आग, चंद सेकेंडों में जलकर खाक हुई लाखों की गाड़ी।
खेते पर खड़ी बरेजा कार में शार्ट सर्किट से लगी आग
सिंगोली तहसील के मोतियाल्डा में खेत पर खड़ी बरेजा कार में आग लग गई
खेत पर गए पूर्व सरपंच जगदीश धाकड़ जब कार से मोतियाल्डा स्थित खेत पर गए तो कार में शार्ट सर्किट के कारण कार के पिछले हिस्से में धुआं उठने लगा और कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार जलकर राख हो गई।गनीमत यह रही कि किसी भी प्रकार की जन हानि नहीं हुवि ।