जाजली में रात्रि चौपाल कर जिला कलक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
प्रतापगढ़। जिला कलक्टर डॉ. अंजली राजोरिया की अध्यक्षता में उपखण्ड अरनोद की ग्राम पंचायत जाजली के उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया।
जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीणों की मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से सम्पूर्ण राज्य में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अपनी समस्याओं से अवगत करवाने एवं क्षेत्र के विकास के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपनी बात कहने के लिए स्वतन्त्र हैं।
रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर ने बारी-बारी से रात्रि चौपाल में आए प्रत्येक ग्रामीण की समस्याएं सुन गांव व ग्रामीणों की स्थिति, विभिन्न प्रकार की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिनमें बिजली, पेयजल आपूर्ति बाधित होने, अतिक्रमण, जल भराव, सड़क, पेंशन वेरिफिकेशन, टैंकर, नरेगा सहित अन्य प्रकरण आए, जिनके निस्तारण के संबंध में जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।
मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर विनय पाठक, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी परसाराम, उपखंड अधिकारी अरनोद विमलेंद्र सिंह राणावत सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
—