जिला कलक्टर का “मिशन नवदुर्गा

गणतंत्र दिवस पर ग्राम साथिनो ने प्रस्तुति द्वारा बताया आत्मरक्षा का महत्व
ग्राम साथिनों के 10 दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण से हुई थी नवाचार की शुरूआत
प्रतापगढ़। जिले की बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण देने के उदेश्य से मिशन नवदुर्गा की शुरुआत जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया द्वारा की गई है। मिशन नवदुर्गा का उद्देश्य महिलाओं को आपातकालीन स्थिति में स्वयं की सुरक्षा के लिए तैयार करना है।
मिशन नवदुर्गा के तहत प्रशिक्षण प्राप्त ग्राम साथिनो ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपनी प्रस्तुति देकर आत्मरक्षा प्रशिक्षण के बारे में बताया। प्रस्तुति को कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगणों व जिले वासियों ने करतल ध्वनि से सराहा। उल्लेखनीय है की मिशन नवदुर्गा के तहत शिक्षा विभाग के दक्ष प्रशिक्षकों के माध्यम से महिला अधिकारिता विभाग की ग्राम साथिनों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा जो कि प्रशिक्षण प्राप्त कर अपनी पंचायतों में जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान कर आपातकालीन स्थिति के लिए उन्हें तैयार करेंगीं।