जिला कलक्टर ने आमजन से की हर्बल गुलाल खरीदने की अपील

जिला कलक्टर ने आमजन से की हर्बल गुलाल खरीदने की अपील
नगर पालिका परिसर में लगी अस्थाई स्टॉल से खरीदे हर्बल गुलाल
प्रतापगढ़। जिला कलेक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने बताया की राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् (राजीविका) के स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा वन एवं कृषि से विभिन्न फलफूल एवं पत्तियों को एकत्रित किया जाकर बिना रसायन के उपयोग से प्राकृतिक तरीके से हर्बल गुलाल बनाया जा रहा है जो की हमारे सेहत को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाता है।
उन्होंने कहा की आमजन, स्वयं सेवी संस्था एवं सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के अधिकारी एवं कर्मचारीयों से अपील कि है की इस होली के पावन पर्व पर ग्रामीण अंचल की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित हर्बल गुलाल एवं अन्य सामग्री का क्रय कर उपयोग करें। जिससे इन महिलाओं को आर्थिक संबल मिले और हमारे परिवार को रसायन मुक्त उत्पाद प्राप्त हो। उन्होंने बताया की जिला प्रशासन द्वारा राजीविका के माध्यम से एवं नगर परिषद के सहयोग से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा उत्पादित हर्बल गुलाल एवं अन्य सामग्री के विपणन हेतु 6 दिवसीय अस्थाई स्टॉल नगर पालिका परिसर मुख्य द्वार पर लगाई जा रही हैं जहाँ से आमजन इस हर्बल गुलाल एवं अन्य उत्पादों को क्रय कर कर सकते हैं।
इनसे संपर्क कर खरीद सकते है हर्बल गुलाल
हर्बल गुलाल क्रय करने एवं एडवांस बुकिंग हेतु कपिल देव दर्जी जिला प्रबंधक लाइवलीहुड से मोबाइल नंबर 9649906705, सुवो सामन्ता वाई. पी. नॉन फार्म 8001352687, ममता मीणा महिला उद्यमी 9352425843 और कमला महिला उद्यमी 63775518637 पर संपर्क किया जा सकता है।