जिला कलक्टर ने आशान्वित ब्लॉक पीपलखूंट को लेकर ली समीक्षा बैठक

प्रतापगढ़। जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया की अध्यक्षता में मंगलवार को आशान्वित ब्लॉक पीपलखूंट को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आशान्वित ब्लॉक की विभिन्न इंडिकेटर्स पर प्रगति की समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने कहा कि ब्लॉक में आधारभूत सेवाओं की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित करें और सभी मानकों बेहतर प्रदर्शन कर प्रगति लाएं।
जिला कलक्टर ने कहा कि सेम और मेम बच्चों पर विशेष फोकस रखें, उन्हें प्राथमिकता से लें। उन्होंने पोषाहार के उचित वितरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने पावटी पाड़ा ग्राम पंचायत में राजीविका द्वारा मांडना कला की दिशा में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टी.आर. आमेटा, जिला रोजगार अधिकारी भैरूलाल मीणा, ब्लॉक लेवल अधिकारी, संबंधित जिला अधिकारी और एबीफेलो दीपशिखा उपाध्याय उपस्थित रहे।