नवरात्रि से पूर्व नगर परिषद गरबा पांडालो और धार्मिक स्थलों के रोड करें दुरुस्त: सुशील गुर्जर

प्रतापगढ़। शहर में नवरात्रि से पूर्व नगर परिषद द्वारा गरबा पांडालो को और धार्मिक स्थलों के रोड को दुरुस्त करने को नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष सुशील गुर्जर एवं कांग्रेस शहर मंडल अध्यक्ष आशुतोष ओझा ,शानू, ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आगामी दिनों में नवरात्रि का पावन पर्व शुरू होने वाला है। जिसको लेकर नगर परिषद संज्ञान में लेकर जितने भी शहर में गरबा पांडाल है जहां भक्तजनों द्वारा गरबे खेले जाते हैं उस जगह को दुरुस्त किया जाए और साथ ही रोड़ों का कार्य भी सही से करवाया जाए। शहर में माली खेड़ा में प्रसिद्ध कालका माता का मंदिर स्थित जहां हजारों की संख्या में भक्तजन दर्शन हेतु आते हैं वह रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है और वार्ड वासियों द्वारा भी कई बार ज्ञापन देने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है। जहां आए दिन भक्तजन परेशान हो रहे हैं मंदिर के यहां लाइट की भी व्यवस्था भी नही है और हाई मास्क लाइट की मांग लोगों ने काफी समय से कर रखी है पर नगर परिषद द्वारा बार बार आश्वासन देने के बाद भी अभी तक लाइट वहां नही लगी है। जिससे भक्तजनों में रोष है सनातन धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार नवरात्रि है जो शहर के विभिन्न हिस्सों में धूमधाम से मनाया जाता है और सभी भक्तजन नवरात्रि में माता की आराधना करते हैं। इसी क्रम के साथ ही नवरात्रि के पहले दिन से अंतिम दिन तक नगर परिषद सफाई कर्मियों को निर्देश देकर सभी गरबा पंडालों में साफ सफाई का भी ध्यान रखवावे। रोड लाइट, सफाई इन सभी कार्यों को नगर परिषद संज्ञान में लेकर तुरंत कार्य को प्रारंभ करावे और भक्तजनों को राहत प्रदान करें।