प्रतापगढ़

जिला परिषद वार्ड 15 के उप चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

 

प्रतापगढ़। जिला परिषद के वार्ड 15 के उपचुनाव को लेकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राणावत की अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई। बैठक में वार्ड 15 के चुनाव मैं प्रत्याशी चयन और चुनाव जीतने पर चर्चा की गई।
कांग्रेस जिला प्रवक्ता मोहित भावसार ने बताया कि जिला परिषद के वार्ड 15 के उपचुनाव को लेकर घोटारसी गांव में कांग्रेस जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह राणावत की अध्यक्षता में कांग्रेस पदाधिकारी की बैठक रखी गई। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को प्रत्याशी चयन कर जिला कांग्रेस कमेटी को अवगत करने के लिए लिखा गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राणावत ने जिले के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर उपचुनाव की तैयारी में जुट जाने का आहवान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार की विफलताओं से आमजन को अवगत कराने और कांग्रेस के प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए पूरे जोश के साथ जुट जाने के लिए कहा। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज संस्थाओं में 31 दिसंबर तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए जिला परिषद सदस्य,पंचायत समिति सदस्य, सरपंच व वार्ड पंच के रिक्त पदों पर उपचुनाव कराने को लेकर चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। 20 जून तक नामांकन होगा और सभी रिक्त पदों पर 30 जून को मतदान होगा ।
इस अवसर पर बैठक में जिला कांग्रेस संगठन महासचिव कमल सिंह गुर्जर जिला उपाध्यक्ष एवं कृषि मंडी अध्यक्ष अरनोद अरुण सिंह चुंडावत, सेवादल कांग्रेस जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह राणावत ,जिला परिषद् सदस्य पिंकेश पटवा , सुहागपुरा प्रधान भरत पारगी, पूर्व ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष एवं पार्षद महेश कुमावत,नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष सुशील गुर्जर, जिला महासचिव गोपी लाल मीणा,जिला महासचिव हरिओम शर्मा, जिला महासचिव पार्षद अभिषेक शर्मा, पूर्व जिला महासचिव मोहनलाल डांगी, बरोठा सरपंच जुझार लाल मीणा, डबरा सरपंच दिनेश झाला, यूथ कांग्रेस जिला महासचिव वाशु कजानी ,नगर परिषद पार्षद शाकिर शेख, बंटू गायरी एन एस यू आई सदस्य ,ब्लॉक अध्यक्ष एस सी प्रकोष्ठ दिलीप रैदास, भरत पंचोली इकाई अध्यक्ष घोटारसी, मांगीलाल मेघवाल नाथू खेड़ी, बादरलाल आंजना पिल्लू, गणेश लाल धारिया खेड़ी, रामसुख जाट बोरी इकाई अध्यक्ष, भगवान सिंह पिल्लू, कैलाश मीणा पिल्लू ,ईश्वर लाल,अल नूर मंसूरी , रमेश चंद्र मेघवाल ,मुकेश जाट, रामसुख जाट , तुलसीराम मेघवाल घोटारसी, भेरू दमानी घोटारसी, सहित जिला कांग्रेस पदाधिकारी गण ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारीगण, नगर कांग्रेस पदाधिकारी गण, सभी अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण, नगर परिषद पाषर्द, जिला परिषद सदस्य गण ,पंचायत समिति सदस्य गण, सभी बूथ इकाई के पदाधिकारी सरपंच गण , वार्ड पंच, सभी कांग्रेस कार्यकर्ता गण गणमान्य नागरिक गण बैठक में रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button