प्रतापगढ़

जिला स्तरीय बैंकिंग समीक्षा समिति की बैठक आयोजित

 

प्रतापगढ़। जिला स्तरीय बैंकिंग समीक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ अंजलि राजोरिया की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय सभागार में गुरूवार को आयोजित हुई। बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक अग्रणी जिला अधिकारी सागर पंवार, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड महेंन्द्र डूडी, अग्रणी जिला प्रबंधक सुनील मौर्य, बैंक ऑफ बड़ोदा के मुख्य प्रबंधक डॉ सत्येन्द्र, सहायक निदेशक समाज कल्याण विभाग के डॉ टीआर आमेटा, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के मुख्य प्रबंधक गिरीश परिहार, बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान से निदेशक संजय शर्मा तथा जनप्रतिनिधि उत्सव जैन, गोपाल धाबाई, बाबूलाल सुथार ने भाग लिया। जिला कलक्टर ने सभी बैंको को निर्देशित किया कि राजीविका से प्राप्त स्वयं सहायता समूह के ऋण आवेदन पत्रों, बचत खातों, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं के लम्बित ऋण आवेदन पत्रों को निस्तारण 5 मार्च तक करना सुनिश्चित करें। साथ ही केसीसी संत्रप्ती अभियान के तहत किसानो को किसान क्रेडिट कार्ड योजना से लाभान्वित करना चिन्हित करे।

जिला कलक्टर ने सभी बैंको को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाओं तथा अटल पेंशन योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही बताया की जिले में उक्त योजनाओं के एनरोलमेंट अभी बहुत कम है इसके लिए पंचायत स्तर पर विशेष कैंप आयोजित किये जाए जिसमें सचिव, सहायक सचिव व आशा सहयोगिनी का सहयोग लेवे। साथ ही जिला कलक्टर ने राजीविका को निर्देशित किया कि वह समूह की गतिविधियों को बढ़ाएं महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर उनके लघु उद्योग लगवाने के लिए सहयोग करे।

अग्रणी जिला अधिकारी सागर पंवार (भारतीय रिजर्व बैंक) ने बैंको को निर्देशित किया कि जिले में एमएसएमइ का बहुत स्कोप है लेकिन काम नहीं हो पा रहा है। सरकार का उक्त योजना में बहुत फोकस है ताकि अधिक से अधिक रोजगार पैदा किया जा सके। साथ ही उक्त योजना का जिला प्रशासन, एफएलसी, सीएफएल द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार करना चाहिए। उन्होंने जिले की ग्रामीण शाखाओं को प्रति माह वितीय साक्षरता का एक कैंप अवश्य लगाने, 26 फ़रवरी से पुरे भारत वर्ष में वितीय साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रत्येक बैंक शाखा प्रतिदिन एक कैंप का आयोजन करेगी जिसमे मुख्यतया विद्यालय में जाकर के वहा कैंप का आयोजन करना है। साथ ही एफ.एल.सी. को निर्देश दिया कि स्कूली छात्रों, कॉलेज छात्रों व ग्रामीण लोगो को डिजिटल बैंकिंग की जानकारी हेंड होल्डिंग प्रोजेक्टर के साथ देवे। साथ ही अपने प्रत्येक कैंप में बी.सी. को शामिल करे। कैंप के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

डी.डी.एम. नाबार्ड महेंन्द्र डूडी ने जिले में नाबार्ड के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी। साथ ही एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रकचर योजना के बारे में बताया व सभी से अनुरोध किया की इस सेक्टर में अधिक से अधिक किसानो को जोड़कर उक्त योजना से लाभान्वित किया जा सके।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अग्रणी जिला प्रबंधक सुनील मौर्य ने जिले की वार्षिक साख योजना वितीय वर्ष 2024-25 का अनुमोदन किया। उन्होंने बताया कि जिले के कुछ ब्लॉक में बैंक शाखाओं में बहुत ज्यादा बैंक खाते खराब हो रहे है जिससे बैंक को नए लोन वितरण करने में परेशानी आ रही है।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया की लंबित आवेदनों को शीघ्र निस्तारण करने का निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि एफएलसी काउंसलर द्वारा प्रतिमाह दो प्रोग्राम डिजिटल बैंकिंग शिविर का आयोजन करने को कहा। साथ ही उन्होंने सभी गवर्नमेंट योजनाओं के लंबित आवेदनों को 29 फरवरी तक सभी की सूचना अग्रणी जिला कार्यालय में भिजवाने के लिए कहा।

राजीविका डीएम संजय दखानी ने बैंको में लंबित ऋण आवेदन पत्रों तथा बचत खातो के आवेदन पत्रों के बारे में बताया जिस पर जिला कलक्टर ने सभी बैंकर्स को निर्देशित किया कि स्वयं सहायता समूहों के आवेदन पत्रों को गंभीरता से लेवे व लंबित आवेदन पत्रों को तुरंत निस्तारित करे। इस दौरान जिला कलक्टर ने निर्देशित किया की सभी बैंकर्स सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए कार्य करें।
बड़ौदा आरसेटी निदेशक संजय शर्मा ने संस्थान का वार्षिक कार्य योजना एवं वार्षिक बजट 2024-25 के लक्ष्यों का अनुमोदन किया तथा सदन को संस्थान की प्रगति से अवगत कराया डी डी एम नाबार्ड ने बड़ौदा आरसेटी के काफी समय से लम्बित ऋण आवेदन पत्रों को गंभीरता से लेते हुए कहा की ट्रेनीज को वितीय रूप से सहायता प्रदान करें जिससे वो अपना स्वरोजगार प्रारंभ कर सकें।
कार्यक्रम में पशुपालन विभाग, कृषि विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी व बैंकर्स उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button