किसान से खरिदी केन्द्र पर माल तुलवाने के एवज में मांगे पैसे ! खरिदी केन्द्र पर किसानों से हो रही हे चौथ वसूली।
सिंगोली।समर्थन मूल्य पर लगने वाला खरीद केंद्र हर बार भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता है। इस बार डिकेन स्थित.खरीद केंद्र पर सरसों की तुलाई के नाम पर किसानों से माल हल्का होने का कह कर के प्रति क्विंटल पर 200 रुपए के हिसाब से पैसे मांगे जारहे किसान से 55 क्विंटल तुलाई के नाम पर 11000 रुपयों का झटका दे रहे है।
रतनगढ़ थाना क्षेत्र के किसान कैलाशचंद्र पिता चुन्नीलाल चारण निवासी आलोरी गरवाडा रतनगद द्वारा बताया गया की मेरे कृर्षि खाते की जमीन पर सरसों बोई जिसको बिकी हेतु पंजीयन आलोरी सोसायटी पर पंजीयन करवाया गया। कुल 55 क्विंटल से अधिक सरसो को तोलने हेतु दिनांक 20/5/24 को डिकेन स्थित. वैअरहाउस जहां पर शासन का खरिदी केन्द्र स्थित है प्रार्थी द्वारा ट्रेक्टर में सरसो भरकर 11 बजे सोमवार को ले जाया गया। उक्त फसल तोलने के बदले 11,000 हजार रु. तोल केंद्र प्रभारी कर्मचारी विष्णु पाटीदार द्वारा मांगे गये। दिनभर मेरे द्वारा ट्रेक्टर खडा रखा गया – विष्णु पाटीदार ने कहा की पैसा दे दोगे तो तुम्हारी सरसो तो लूंगा मेने मना किया पैसे नहीं दिए तो शाम 7 बजे तक ट्रेक्टर वहीं पर खड़ा रखा व मुझे लौटा दीया।