प्रतापगढ़
जिले में आदिवासी अंचल में डीजे एवं ध्वनी प्रदुषण यंत्र बंद करने को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
प्रतापगढ़। जिले में बढ़ते डीजे लाउडस्पीकर से ध्वनि प्रदूषण को लेकर ग्राम वासियों के द्वारा प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर को सौपा ज्ञापन। आदिवासी अंचल के संत एवं भक्तगणो व कांठल वासीयों की और से निवेदन है किया गया कि जिला प्रतापगढ़ में शादी ब्याव एवं अन्य समाजीक कार्यक्रमों में डीजे एवं ध्वनी प्रदुषण यंत्रों को चला कर आमजन एवं पढाई करने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डीजे छात्रो की शिक्षा को कमजोर कर रहे है, इस कारण प्रतागपढ़ जिले में अवैध रूप से चल रहे डीजे एवं ध्वनी प्रदुशीत यंत्र चल रहे है जिससे आमजनों को उसकी कानफोडू एवं त्रीव ध्वनी से दिल कि बीमारी एवं हदय रोग मे बडौतरी हो रही है इस पर लगाम लगाने को लेकर दिया गया ज्ञापन।