160 किलो 740 ग्राम अवैध डोडाचुरा से भरे ट्रक को किया जब्त
प्रतापगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ बनवारी लाल मीणा तथा पुलिस उप अधीक्षक वृत छोटीसादडी गोपाललाल हिण्डोनिया के मार्गदर्शन मे थानाधिकारी अनिल देवल श थाना छोटीसादडी के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार सहिंता की पालना एवं मादक पदार्थों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.03.2024 को एक ट्रक में कोयले से कट्टो के बीच में भरे हुए अवैध डोडाचूरा को जब्त कर ट्रक को जब्त किया गया। थाना छोटीसादडी पर प्रकरण संख्या 98/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस थाना छोटीसादडी की टीम द्वारा दौरान गश्त दिनांक 26.03.2024 को सरहद नाराणी स्थित सुखे पडे तालाब के अन्दर एक ट्रक खडा नजर आया। पुलिस टीम द्वारा सुनसान ट्रक को देखकर उसके चालक की आसपास के क्षेत्र में तलाश की गयी। जहा कोई नही मिला। ट्रक संदिग्ध लगने पर ट्रक की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान कोयले के 140 कट्टो के बीच मे 8 कट्टो मे भरा हुआ 160 किलो 740 ग्राम अफीम डोडाचूरा मिला। अफीम डोडाचुरा को जब्त कर अवैध डोडाचूरा परिवहन में प्रयुक्त ट्रक को जब्त किया जाकर प्रकरण सख्या 98/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर थाना छोटीसादडी पर दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रांरभ किया गया।