जिला कलक्टर ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की आपूर्ति एवं उपलब्धता सभी जगह सुनिश्चित हो- जिला कलक्टर
प्रतापगढ़। जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभागवार विभिन्न योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए गांवों, विद्यालयों और आंगनवाड़ी केन्द्रों जहां पर भी पेयजल की समस्या आ रही वहां पर पेयजल और पशुओं के लिए भी पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने व गांवों, विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों की पानी टंकियों की नियमित साफ-सफाई आदि करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि गर्मी को देखते हुए होटल व ढाबों पर निरन्तर खाद्य सामग्री की निरीक्षण करने, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत ई-केवाईसी, आयुष्मान वय वंदना कार्ड योजना, शहरी पेयजल योजना ग्रामीण/शहरी, हैण्डपम्प रिपेयरिंग, पाईपलाईन, बोरवेल, टुयूबवेल, सौलर, पनघट आदि को चैक कर पानी उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकाारियों को दिए।
उन्होंने जल जीवन मिशन योजना, विद्युत विभाग के अधिकारियों से बिजली की उपलब्धता, बजट घोषणा के तहत सड़कों के कार्य, बाबुल की बिटिया अभियान, खाद्य सुरक्षा अभियान में पात्र को जोड़ने, आंगनबाड़ी, पालनहार योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, कृषि विभाग की मिनी कीट वितरण, फार्म पोण्ड, तारबंदी, सिंचाई पाईप लाईन, पशुपालन विभाग के एफएमडी टीकाकरण, मंगला पशु बीमा योजना, पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण, जनगणना, श्रम विभाग की ई-श्रम कार्ड योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों की प्रगति के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर विजयेश कुमार पंड्या ने सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरण, जनसुनवाई व रात्रि चौपाल में प्राप्त प्रकरणों के बारे में चर्चा करते हुए सभी प्रकरणों का नियमानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्वत सिंह चुण्डावत, एसीईओ धनदान देथा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीवराज मीणा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।