डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती जिले में भव्य रूप से मनाई गई

संविधान निर्माता बाबा साहब के आदर्शो को जीवन में अपनाने की जरूरत :- कृष्णावत
भारतीय जनता पार्टी ने जिले में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती ,
प्रतापगढ़। जिले में भारतीय जनता पार्टी ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारीयों ,कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के आदर्शो को जीवन में अपनाने की जरूरत है।
भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि जिले के 17 ही मंडलों में बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाई गई और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया। इसके अंतर्गत अरनोद मंडल में कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की मूर्ति पर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित एवं माल्यार्पण कर की। मंडल अध्यक्ष बालूराम डांगी ने कार्यक्रम की शुरुआत की एवं बाबा साहब के जीवन के बारे में बताया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ओबीसी मोर्चा प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेंद्र गिरी गोस्वामी ने बाबा साहब के दिखाए रास्ते पर चलने की बात कही उन्होंने बाबा साहब के विचारों और उनके योगदान को स्मरण करते हुए उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के मंडल संयोजक प्रवीण देवड़ा ने बताया कि यह बाबा साहब की जन्म जयंती नहीं है यह विचार क्रांति है । डॉ साहब संविधान निर्माता थे एवं वह सामाजिक न्याय समानता और एकता के प्रतीक है।
धरियावद लाखेश्वर मंडल द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती ग्राम पंचायत लोड़ी मांडवी एवं केसरपुरा में मनाई गई , इस अवसर पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों ने बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा लाखेश्वर मंडल अध्यक्ष रामलाल मीणा ने की । मुख्य अतिथि धरियावद प्रधान हकरी देवी मीणा रही।
सुहागपुरा मंडल के ग्राम पंचायत मोटा धामनिया में आज बाबा साहब अंबेडकर जन्म जयंती कार्यक्रम उल्लास पूर्ण माहौल में मनाया गया । इस अवसर पर पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों ने मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल मीणा की गरिमामय उपस्थिति में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके कार्यों को याद किया गया ।
डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
प्रतापगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर सर्किल पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की एवं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी कांग्रेसजनों ने डॉ. अंबेडकर द्वारा निर्मित भारतीय संविधान के आदर्शों पर चलने और उनके बताए मार्ग पर आगे बढ़ने की शपथ ली।
कांग्रेस जिला प्रवक्ता मोहित भावसार ने बताया कि यह आयोजन बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने और सामाजिक न्याय व समानता की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से किया गया।
इस अवसर पर कांग्रेस जिला संगठन महासचिव कमल सिंह गुर्जर ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान ही भारत के लोकतंत्र की आत्मा है। लेकिन आज देश में कुछ विपक्षी ताकतें संविधान के मूल्यों को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं, जिससे लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है। ऐसे समय में हर जागरूक नागरिक का कर्तव्य है कि वह बाबा साहब के बताए मार्ग पर चले, संविधान की रक्षा करे और लोकतांत्रिक व्यवस्था को और मजबूत बनाए।उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव संविधान, लोकतंत्र और जन अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है और आगे भी रहेगी।