अवैध रूप से अतिक्रमण का प्रयास कर रहे ग्रामीणों को वन विभाग द्वारा खदेड़ा –

बारावरादा
सीतामाता वन्यजीव अभ्यारण्य में रेंज जाख़म स्टाफ की कार्यवाही
अवैध रूप से अतिक्रमण का प्रयास कर रहे ग्रामीणों को वन विभाग द्वारा खदेड़ा –
प्रतापगढ़। उपवन संरक्षक राहुल झाझडिया, सहायक वन संरक्षक राम मोहन मीणा के निर्देशों की पालना में सीतामाता वन्य जीव अभ्यारण्य में वन्यजीवों एवं वनों की सुरक्षा के क्रम में रेंज ज़ाखम स्टाफ द्वारा सघन गस्त के दौरान वनखंड भेवा वन क्षेत्र करमाखेड़ा में पाया की वजेराम पिता देलिया मीणा नि. करमाखेड़ा एवं शंकर पिता वजेराम मीणा नि. करमाखेड़ा द्वारा अवैध रूप से खेड़ान का प्रयास किया जा रहा है जिसमें उक्त व्यक्तियों द्वारा वन क्षेत्र में से सागवान खूंटे नंग 20 काटकर जाली बांध कर बाड़ बनाई जा रही है जिसे वन विभाग की टीम द्वारा मौके से हटाकर उक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर वन अधिनियम के तहत वन अपराध दर्ज किया है।अग्रिम अनुसंधान जारी है। उक्त कार्यवाही दौरान वन क्षेत्र की 10 बीघा वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है। उक्त कार्यवाही में सोमेश्वर त्रिवेदी क्षेत्रीय वन अधिकारी , इस्माइल मो. सिंधी वनपाल,रमेश मीणा, करण मीणा , सत्यवीर सिंह, महिपाल सिंह,प्रतीक जोशी,सुनील डामोर, वनरक्षक, लोकेश कुमार बेल्ट न 55 विजय सिंह बेल्ट न 111 होम गार्ड द्वारा उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका रही।