Today's News

ढोल की थाप और जयकारों से मां का स्वागत, शुभ मुहूर्त में हुई घटस्थापना।

आज रात से 9 दिवसीय गरबों की धूम।

Table of Contents

सिंगोली। शारदीय नवरात्र की शुभ शुरुआत गुरुवार को शुभ मुहूर्त
में मां के आगमन से हुई। देवी मंदिरों में मंत्रोच्चार और घंटे-घडिय़ालों की मंगल ध्वनि के बीच शुभ मुहूर्त में दोपहर चार बजे घटस्थापना की गई। मां के दर्शन की लालसा लिए वार्ड नंबर 2, वार्ड नंबर 4 ,बापू बाजार ,सितला माता मंदिर गरबा पांडाल सहित अन्य देवी मंदिरों में भक्तों की जमकर भीड़ रही। उन्होंने मां के समक्ष शीश नवाया और सुख-समृद्धि की कामना की। इसी के साथ 9 दिवसीय उत्सव का उल्लास छा गया।

नवरात्र का पहला दिन होने से बाजार भी दमक उठा। पूजन सामग्री, दीपक, मूर्तियों व फूलों की दुकानों पर आम दिनों की अपेक्षा ज्यादा रौनक रही। घटस्थापना के लिए मां की मूर्तियों को घरों और पांडालों में ले जाने के लिए नगरवासी ढोल, ताशे और डीजे लेकर पहुंचे।

नगर परिषद परिसर पर विराजेंगी मां गोरी

नगर परिषद परिसर में मां गोरी की 8 फीट ऊंची मिट्टी से बनी भव्य प्रतिमा विराजित की गई । गुरुवार दोपहर श्री मां बिजासन माता ग्रुप के सदस्य प्रतिमा को धूमधाम से विराजित किया । आयोजन समिति के सदस्य मुकेश माहेश्वरी ने बताया कि 10 साल से आयोजित गरबो में मिट्टी से बनी माताजी की प्रतिमा को कोटा में बंगाली कलाकारो द्वार बनाया जाता हे जो कि इको फ्रेंडली मूर्ति है पर्यावरण को इससे नुकसान भी नहीं होता ओर जल के अंदर रहने वाले जीव जंतुओं भी सुरक्षित रहता हे ।

       आज रात से गरबों की धूम।

नवरात्रि की मंगलमय शुरुआत के साथ ही आज रात से गरबों की धूम मचेगी। वार्ड 2 गायरी मोहल्ला, वार्ड 2 नगर परिषद परिसर , वार्ड नंबर 4, बापू बाजार, सीतलामाता मार्ग सहित विभिन्न स्थानों पर गरबा आयोजन के लिए स्टेज, साउंड, लाइटिंग एवं साज-सज्जा के काम पूरा हो चुका है। इंतजार है तो केवल रात होने का।

        पुलिस के माकूल इंतजाम

नवरात्रि एवं गरबा आयोजन को देखते हुए पुलिस ने शहर में माकूल इंतजाम किए हैं। प्रमुख देवी मंदिरों और गरबा स्थलों पर पुलिस तैनात रहेगी जो असामाजिक तत्वों का प्रवेश रोकने पर विशेष नजर रखेगी। पेट्रोलिंग भी सतत जारी रहेगी। इधर, कुछ पांडालों में सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button